7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: पिछले वर्ष दरभंगा हवाई अड्डा से 7.35 लाख लोगों ने किया आवागमन

Darbhanga News: पिछले वर्ष 2025 में दरभंगा हवाई अड्डा से 7.35 लाख लोगों ने दरभंगा हवाई अड्डा से आवागमन किया.

Darbhanga News: अजय कुमार मिश्रा, दरभंगा. पिछले वर्ष 2025 में दरभंगा हवाई अड्डा से 7.35 लाख लोगों ने दरभंगा हवाई अड्डा से आवागमन किया. यह क्षेत्र में बढ़ती हवाई कनेक्टिविटी और यात्रियों के भरोसे को दर्शाता है. आठ नवंबर 2020 को उड़ान योजना के तहत दरभंगा से घरेलू उड़ान सेवा की शुरुआत की गयी थी. पहले वित्तीय वर्ष के पहले पांच माह में ही 98 हजार से अधिक लोग दरभंगा हवाई अड्डा से आवागमन किये. 15 दिसंबर 2025 तक 29 लाख से अधिक लोग इस हवाई अड्डा से आ-जा चुके हैं. वर्तमान में यहां से चार महानगर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद के लिए सीधी उड़ान सेवा उपलब्ध है. इन रूटों पर यात्रियों की संख्या लगातार बनी रहती है. अधिकतर फ्लाइटों में सीट लगभग फूल रहती है. दिल्ली और मुंबई रूट पर सबसे अधिक यात्री सफर कर रहे हैं. व्यापार, शिक्षा, इलाज और रोजगार के लिए महानगर जाने वाले लोगों को बड़ी सुविधा मिल रही है. जानकारी के अनुसार प्रत्येक विमान में औसतन 90 प्रतिशत सीट पर बुकिंग होती है.

बेंगलुरु के लिए सर्विस मिलने पर बढ़ेगी यात्रियों की संख्या

बता दें कि शुरुआत में दरभंगा से बैंगलुरु के लिए सीधी विमान सेवा संचालित की जाती थी. लेकिन, कुछ महीनों के बाद इस महानगर के लिये उड़ान सेवा स्थगित कर दी गयी. इसे फिर से प्रारंभ नहीं किये जाने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खासकर आइटी सेक्टर, निजी कंपनियों और पढ़ाई के सिलसिले में बेंगलुरु जाने वाले यात्रियों को काफी दिक्कत हो रही है. मजबूरी में लोगों को पटना या अन्य हवाई अड्डों से होकर लंबी और महंगी यात्रा करते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि बेंगलुरु के लिए उड़ान सेवा दोबारा शुरू की जाती है और अन्य नए शहरों को भी जोड़ा जाता है, तो यात्रियों की संख्या में और इजाफा होगा. साथ ही क्षेत्र के विकास को भी नई गति मिलेगी.

वित्तीय वर्ष- यात्रियों की संख्या

2020- 21 98162

2021-22 6203172022-23 6160582023-24 530675

2024-25 5223852025-26 563107 (15 दिसंबर तक)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel