Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के छात्रसंघ चुनाव काे लेकर मुख्य चुनाव अधिकारी की नियुक्ति कर दी है. इससे राजनीतिक एवं गैर राजनीतिक छात्र संगठनों में छह वर्ष बाद छात्रसंघ चुनाव की आस जग गयी है. पीजी राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. मुनेश्वर यादव को मुख्य चुनाव अधिकारी बनाया गया है. प्रो. यादव इससे पहले भी छात्रसंघ चुनाव सफलतापूर्वक करा चुके हैं. अनुभव का लाभ लेने के लिए विवि प्रशासन ने एक बार फिर से छात्रसंघ चुनाव की कमान उन्हें सौंपी है. बता दें कि इससे पूर्व 2019 में छात्र संघ का चुनाव हुआ था.
चुनाव को लेकर तिथि अबतक जारी नहीं
हालांकि चुनाव की तिथि अब तक जारी नहीं की गयी है. चुनाव को लेकर विवि, कॉलेज एवं जिलावार कोषांग का भी गठन नहीं हुआ है. किस सत्र के छात्रों को वोटर बनाया जाएगा, यह मानक भी तय नहीं है. उम्मीदवारों के लिये अर्हता भी तय नहीं की गयी है. इसे लेकर छात्रों में जिज्ञासा की स्थिति है.मार्च के दूसरे सप्ताह से पहले संभव नहीं दिख रहा चुनाव
राजभवन द्वारा जारी परिनियम के अनुसार सत्र 2025-26 के छात्रसंघ का कार्यकाल 16 अगस्त 2025 से 15 अगस्त 2026 तक निर्धारित है. वैसे विवि का शैक्षणिक सत्र एक जुलाई से 30 जून तक का होता है. जनवरी माह का पहला सप्ताह गुजर चुका है. 14 जनवरी को मकर संक्रांति, 23 जनवरी को सरस्वती पूजा, 28 जनवरी को सीनेट के बैठक है. 29 जनवरी को सीनेट की बैठक के उपलक्ष्य में अवकाश रहेगा. फरवरी माह में मैट्रिक तथा इंटर की परीक्षा का केंद्र बना दिये जाने से सभी कॉलेज जिला प्रशासन के नियंत्रण में रहेगा. इस कारण कालेज स्तर पर चुनावी गतिविधि संभव नहीं होगी. मार्च का पहला सप्ताह होली के अवकाश में बीत जाएगा. ऐसे में बताया जाता है कि मार्च के दूसरे सप्ताह से पहले चुनाव करा पाना संभव नहीं दिख रहा है.दो स्तर पर होता है छात्रसंघ चुनाव
कॉलेज तथा विवि स्तर पर चुनाव अलग- अलग होता है. दोनों चुनाव के बीच एक से दो सप्ताह का अंतर होता है. चुनाव हुआ है तो पूरा मार्च माह इसमें बीत जाएगा. इस तरह अगर विवि एवं कालेज स्तर पर मार्च में चुनाव होता है, तो छात्रसंघ का कार्यकाल अधिकतम साढ़ चार माह का ही रह जायेगा. बता दें कि विवि क्षेत्राधीन दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी तथा बेगूसराय जिले के यूजी-पीजी स्तर के 44 अंगीभूत काॅलेज सहित 22 पीजी विभागों के छात्रों एवं पीएचडी शोधार्थियों को वोटर बनने का प्रावधान है.कहते हैं मुख्य चुनाव अधिकारी
छात्रसंघ चुनाव कराने का निर्देश कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने दिया है. जल्द ही विवि स्तर पर तथा जिलावार कमेटी गठित कर चुनाव की प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी.– प्रो. मुनेश्वर यादवपीजी राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष सह मुख्य चुनाव अधिकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

