21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कीचड़ से सना दिल्ली मोड़ का अंतर राज्यीय बस स्टैंड, यात्री परेशान

थोड़ी-सी बारिश में बस स्टेंड में जगह-जगह जलजमाव व कीचड़ हो जाता है.

सदर. दिल्ली मोड़ स्थित अंतरराज्यीय बस स्टैंड अव्यवस्था का नमूना बनता जा रहा है. थोड़ी-सी बारिश में बस स्टेंड में जगह-जगह जलजमाव व कीचड़ हो जाता है. इस कारण यात्री परेशान रहते हैं. दरभंगा एयरपोर्ट के ठीक बगल में स्थित इस बस स्टैंड को आमतौर पर दिल्ली मोड़ बस स्टैंड के नाम से जाना जाता है. यात्रियों की भीड़ व उनकी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए इसे विकसित किया गया था. यहां से दिल्ली, गुवाहाटी, रांची, वाराणसी समेत अन्य प्रमुख शहरों के लिए नियमित बस सेवाएं उपलब्ध हैं. बाहर से बस स्टैंड की खूबसूरती व आधुनिकता को देख किसी का भी मन प्रसन्न हो जायेगा. बस स्टैंड से हर 10 मिनट पर पटना के लिए एसी व नॉनएसी बसें चलती हैं. वहीं, बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) की वॉल्वो बसें भी पटना व दिल्ली के लिए इसी बस स्टैंड से खुलती हैं. इसके अलावा झारखंड, बंगाल, यूपी समेत आसपास के जिले के लिए यहां से डेली सैकड़ों बसों का संचालन होता है. आधुनिक सुविधाओं व खूबसूरत ढांचे के बावजूद, बस स्टैंड की समस्याएं लोगों को परेशान कर रहा है. थोड़ी-सी भी बारिश में बस स्टैंड में पानी व कीचड़ भर जाता है. बारिश के दिनों में यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है. कीचड़ व गंदगी के कारण न केवल यात्री परेशान होते हैं, बल्कि बसों के संचालन में भी बाधा आती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें