Darbhanga News: दरभंगा. जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने गुरुवार को रेल भवन, नई दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर मिथिला में रेलवे की सुविधाओं के विकास एवं विस्तार से संबंधित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं की ओर उनका ध्यान आकृष्ट किया. इस संदर्भ में उन्हें दो पत्र सौंपा और विस्तार से चर्चा की. रेल मंत्री ने उन बिंदुओं पर गंभीरतापूर्वक विचार करने का भरोसा दिया. रेल मंत्री को दिये पत्र में सांसद ने शीशो में मेगा कोचिंग टर्मिनल बनाने की मांग रखी है. साथ ही बंदे भारत कोच फैक्ट्री या रेल पहिया फैक्ट्री रुद्रपुर (चंद्रेश्वर स्थान) या घोघरडीहा-आसनपुर कुपहा स्टेशन के पास बनाये जाने, बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का विस्तार लोकहा बाजार- झंझारपुर- दरभंगा- नई दिल्ली किये जाने, लोकहा बाजार में लोडिंग डिपो के साथ बंदे भारत एवं अमृत भारत ट्रेनों के रखरखाव की सुविधा, जयनगर में मेगा कोचिंग टर्मिनल, खुटौना के पास बड़हरा हॉल्ट पर कंटेनर निर्माण सुविधा की मांग उठायी है.
सीतामढ़ी और अयोध्या के रास्ते जनकपुर और दिल्ली के बीच चले एक्सप्रेस ट्रेन
कहा है कि सीतामढ़ी और अयोध्या के रास्ते जनकपुर और दिल्ली के बीच एक्सप्रेस ट्रेन चलायी जाये. खजौली में मेमू रखरखाव शेड का निर्माण, लोकहा बाजार- झंझारपुर- दरभंगा होते हुए लोकमान्य टर्मिनल तक एक्सप्रेस ट्रेन, लोकहा बाजार- झंझारपुर- दरभंगा- नई दिल्ली तक एक्सप्रेस ट्रेन संचालित किया जाना जरूरी बताया है. साथ ही आसनपुर, कुपहा तथा तमुरिया में विश्वस्तरीय गुडशेड का निर्माण एवं सीतामढ़ी- जयनगर- लोकहा- फारबिसगंज- न्यू जलपाइगुड़ी से नेपाल सीमा तक नई रेल लाइन द्वारा कनेक्टिविटी की मांग उठायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

