Darbhanga News: दरभंगा. नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बुधवार को क्राइम मीटिंग में उपस्थित पुलिस अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. थानाध्यक्षों की ओर से मार्च माह की दी गयी रिपोर्ट की समीक्षा की. हत्या, लूट, गृहभेदन, नारकोटिक्स, एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट, वाहन चोरी के कांडों की रिपोर्ट का अवलोकन किया और साइबर अपराध के संबंध में जागरूकता फैलाने एवं इससे संबंधित केस का जल्द निपटारा करने का निर्देश दिया. एसडीपीओ को विशेष प्रतिवेदित कांडों के पर्यवेक्षण में तेजी लाने को कहा. थानाध्यक्षों को कर्मयोगी एप पर प्रशिक्षण प्राप्त करने, सम्मन, कुर्की, एनबीडब्ल्यू वारंट का शीघ्र निबटारा करने, थानों में विधि कोषांग, लोक शिकायत निवारण कोषांग, महिला हेल्प डेस्क के कार्यों को सुचारू रूप से चलाने, वारंट एवं तीन सौ दिनों से अधिक लंबित कांडों को तेजी से निप्पादन करने काे कहा. थानाध्यक्षों को डोसियर के सत्यापन की स्थिति एवं नए डोसियर खोलने का निर्देश दिया. अपराध नियंत्रण के लिए सभी थाना क्षेत्र में गश्ती बढ़ाने, खासकर बैंक, रेलवे स्टेशन के अलावा भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर नियमित गश्ती सुनिश्चित करने को कहा. फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए थाना स्तर पर अभियान चलाने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

