Darbhanga News: तारडीह. महथौर पुतई स्थित बारा चौक पर रविवार को बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पखवाड़ा समारोह मनाया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बिहार सरकार के अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम ने बाबा साहेब की मूर्त्ति पर माल्यार्पण किया. वहीं मिथिला के परंपरानुसार स्वागत गीत व पाग-चादर तथा माला से मंत्री का अभिनंदन दरभंगा पूर्वी भाजपा जिलाध्यक्ष विनय कुमार पासवान, किसान मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह पप्पू समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने किया. मंडल अध्यक्ष माधव झा आजाद की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री जनक राम ने कहा कि बाबा साहेब को हमेशा पूर्व की सरकार ने उपेक्षित रखा. संविधान निर्माता होने के बावजूद कांग्रेस व उनकी समर्थित सरकार ने उन्हें सम्मान के लायक नहीं समझा. भाजपा की सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें सम्मान दिया. उन्हें भारत रत्न देते हुए उनके जीवन से जुड़े हर स्थल को देश के नक्शे पर पहचान दिलायी है.
मंत्री ने केंद्र सरकार व राज्य की डबल इंजन सरकार में लोगों के लिए चल रही लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी. कहा कि बिहार की डबल इंजन सरकार में गांव, टोले, मुहल्ले के हर आयु वर्ग के लोगों को योजना का लाभ मिल रहा है. उन्होंने पूर्व की सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि परिवारवाद और भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार में केवल परिवार को अहमियत दी जाती है, जबकि भाजपा में जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं को तवज्जो दिया जाता है. इसका उदहारण मैं स्वयं हूं. मुझे मंत्री बनाया गया है. उन्होंने मिथिला में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में बड़ी संख्या में गए लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया. आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए सरकार को सहयोग करने की अपील की. मौके पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश नेता श्रवण कुमार चौधरी, मुनीन्द्र यादव, निभा झा, राम अजित दास, पुरुषोत्तम झा, पवन शांडिल्य, लक्ष्मण मुखिया, मुखिया प्रतिनिधि रामकरण दास, पंसस प्रतिनिधि मो. कादिर, ब्रजेश झा, रामदत्त पासवान, शीला पासवान, सुधा देवी, शंभु पासवान, रणधीर सिंह, अश्विनी सारंगी, कृष्ण कुमार मिश्र, हुकुमदेव यादव, रामप्रसाद पोद्दार, घनश्यामपुर मंडल अध्यक्ष धनपत ठाकुर, लक्ष्मी देवी, राजीव चौधरी आदि मौजूद थे.कार्यकर्ताओं ने किया मंत्री का अभिनंदन
बेनीपुर. धरौड़ा में रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम का अभिनंदन किया. भाजपा के प्रदेश परिषद क्लस्टर सदस्य निभा देवी के नेतृत्व में पाग-चादर व माला ने स्वागत किया. वे अलीनगर में अंबेडकर जयंती पखवाड़ा में भाग लेने जा रहे थे. इस दौरान पूर्वी जिलाध्यक्ष विनय पासवान, पूर्वी मंडल अध्यक्ष रजनीश सुंदरम, संजय सिंह पप्पू, श्रवण चौधरी सहित कई पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

