Darbhanga News: हायाघाट. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत एमआरएल-20 सुरहाचट्टी से हथौड़ी घाट तक एवं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क उन्नयन योजना के तहत अन्य 17 सड़क निर्माण परियोजना का उद्घाटन समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी व विधायक रामचंद्र प्रसाद ने रविवार को किया. मौके पर विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है. प्रदेश के विकास एवं बढ़ते रोजगार के अवसर ने विरोधियों की बोलती बंद कर दी है. एनडीए की सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से कार्य कर रही है. इसीका परिणाम है कि आज प्रदेश की शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था अन्य विकसित प्रदेश की तरह सुदृढ़ एवं सक्षम है. लाखों लोग सरकारी अस्पतालों में फ्री में उपचार करा रहे हैं. आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रति व्यक्ति सालाना पांच लाख का फ्री इलाज होता है. यह गरीब परिवारों के लिए वरदान सिद्ध हो रहा है. इधर ग्रामीणों ने नई सड़क के निर्माण पर प्रसन्नता जतायी. इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्य्क्ष जय गोपाल चौधरी, बहेड़ी दक्षिणी मंडल अध्यक्ष राजीव सिंह, जदयू प्रखंड अध्य्क्ष विपिन मंडल, राम अवतार मुखिया, जितेंद्र मांझी, कन्हाई यादव, देवेंद्र यादव, प्रशान्त कुमार झा, अखिलेश चौधरी, अनंत सिंह, गोलू, संजीव भगत, रंजीत पासवान समेत कई कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

