Darbhanga News: दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि की ओर से गुरुवार को विभागाध्यक्षों, अंगीभूत तथा सम्बद्ध शास्त्री एवं उपशास्त्री कालेजों के प्रधानाचार्यों व नामांकन प्रभारियों की कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय की अध्यक्षता में ऑनलाइन कार्यशाला हुई. कुलपति ने पोर्टल को क्लिक कर ऑनलाइन नामांकन का शुभारंभ किया. इसके साथ ही उपशास्त्री 2025-27, शास्त्री 2025-29 एवं आचार्य 2025-27 के लिए गुरुवार से ऑनलाइन नामांकन शुरू हो गया. नामांकन 30 जून तक चलेगा. कार्यशाला में विभागाध्यक्षों, प्रधानाचार्यों व नामांकन प्रभारियों को पीपीटी प्रजेंटेशन देकर ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया से अवगत कराया गया. बताया गया कि शैक्षिक सत्र 2025-26 में ऑनलाइन नामांकन के लिए आवेदन विवि की वेबसाइट www.ksdsu.bihar.gov.in एवं पोर्टल (यूसीएमएस) पर ही लिया जाना है.
नामांकन को लेकर 100 रुपये आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित है, जो विश्वविद्यालय खाता में संचित होगा. आवेदन सबमिट करने के बाद तीन प्रिंटेड प्रति निकालकर एक अपने पास एवं दो प्रति हस्ताक्षर कर छात्रों को चयनित कालेज में निर्धारित समय के अन्दर जमा करना होगा. आवेदन में यदि किसी प्रकार की त्रुटि सुधार करनी हो, तो प्रथम चयनित विभाग या कालेज में सात दिनों के भीतर आवेदन देकर संशोधित कराया जा सकता है. विभागाध्यक्ष अथवा प्रधानाचार्य डैस-बोर्ड के माध्यम से नियमानुसार त्रुटि सुधार कर आवेदन को स्वीकृति प्रदान करेंगे. वहीं विभागाध्यक्ष, प्रधानाचार्य संबंधित छात्रों का नामांकन से संबंधित अभिलेख एवं निर्धारित शुल्क प्राप्त कर नामांकन करेंगे.
मौजूदा दौर में ऑनलाइन नामांकन समेत अन्य प्रक्रिया जरूरी- कुलपति
पीआरओ निशिकांत ने कुलपति के हवाले बताया है कि मौजूदा दौर में ऑनलाइन नामांकन समेत अन्य प्रक्रिया अनिवार्य हो चुकी है. ऑनलाइन नामांकन बेहद सहज व सुलभ है. पीआरओ ने बताया कि डीन डॉ शिवलोचन झा ने कार्यशाला में लोगों का स्वागत किया. सूचना वैज्ञानिक डॉ नरोत्तम मिश्र ने पीपीटी के माध्यम से फार्म भरने की जानकारी दी. नामांकन के नोडल पदाधिकारी डॉ रामसेवक झा ने नामांकन में आने वाली प्रमुख समस्या एवं उनके समाधान के बारे में बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है