Darbhanga News: दरभंगा. कक्षा 06 से 12वीं तक के विद्यालयों में अध्यनरत छात्रों के जीवन कौशल, शारीरिक, मानसिक और संपूर्ण स्वास्थ्य को बढ़ावा देने तथा उनके समग्र विकास को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत अंतर्गत विद्यालय स्वास्थ्य एवीएन आरोग्य कार्यक्रम (स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस) कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है. कार्यक्रम के पहले चरण में प्रदेश के 32 जिले को शामिल किया गया है. इसमें दरभंगा जिला भी शामिल है. इसके लिए प्रत्येक विद्यालय से शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया है. प्रशिक्षित शिक्षक स्कूलों में स्वास्थ्य एवं आरोग्य दूत होंगे. वे अपने स्कूलों में स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस सत्रों का संचालन करेंगे. प्रत्येक सप्ताह एक घंटी स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस के लिये निर्धारित किया जाएगा. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस अंतर्गत प्रत्येक सप्ताह होने वाले सत्र का विषय वस्तु निर्धारित करते हुए वार्षिक कैलेंडर जारी किया है. उन्होंने प्रत्येक विद्यालय में त्रैमासिक किशोर एवं आरोग्य दिवस का भी आयोजन करने के निर्देश दिए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है