Darbhanga news:दरभंगा. जिले में संचालित विभिन्न भू-अर्जन परियोजनाओं की प्रगति की डीएम कौशल कुमार ने अधिकारियों के साथ समीक्षा की. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिन परियोजनाओं में अवार्ड की घोषणा की जा चुकी है, उन मामलों में अभियान चलाकर संबंधित रैयतों को शीघ्र मुआवजा भुगतान करना सुनिश्चित करें, ताकि अनावश्यक विलंब नहीं हो. संबंधित अधियाची विभाग को निर्देशित किया कि शेष प्रकल्पित राशि अविलंब उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, जिससे मुआवजा भुगतान एवं अन्य प्रक्रियाओं में समस्या नहीं आए. डीएम ने कहा कि जिन योजनाओं में दखल-कब्जा की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है, उनमें यथाशीघ्र कार्य प्रारंभ करायें, ताकि विकास कार्यों को गति मिल सके और योजनाओं का लाभ आम जनता तक समय पर पहुंचे. सभी पदाधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए भू-अर्जन से संबंधित कार्यों को समयबद्ध ढंग से निष्पादित करने को कहा. बैठक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद सहित संबंधित विभागों के पदाधिकारीगण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

