Darbhanga news: दरभंगा. मध्याह्न भोजन योजना निदेशालय ने जनवरी एवं फरवरी माह के लिए अधिकतम छह रुपए अंडा अथवा मौसमी फल का दर निर्धारित किया है. इसके पूर्व बच्चों के एमडीएम में प्रत्येक शुक्रवार को अंडा अथवा मिलने वाले फल की दर पांच रुपये निर्धारित था. एमडीएम निदेशक ने कहा है कि जिन जिलों में अधिकतम दर से कम पर अंडा अथवा मौसमी फल उपलब्ध हो रहा है, वहां कम दर पर ही इसकी खरीदारी होगी. विशेष परिस्थिति में ही अधिकतम दर 06 रुपये प्रति अंडा अथवा मौसमी फल की खरीदारी करनी है. बढ़ा हुआ दर जनवरी एवं फरवरी के लिए लागू रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

