Darbhanga News: दरभंगा. जिला जदयू के नये जिलाध्यक्ष इश्वर मंडल का कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय में भव्य स्वागत किया. कार्यालय में अध्यक्ष का अभिनंदन एवं कार्यकर्ता मिलन समारोह हुआ. अध्यक्षता जिले के संगठन प्रभारी केदारनाथ मंजरी तथा संचालन मदन प्रसार राय ने किया. जिलाध्यक्ष को पाग, चादर, पुष्पमाला एवं पुष्पगुच्छ से कार्यकर्ताओं ने सम्मानित किया. इससे पूर्व सैकड़ों की संख्या में बाइक के साथ कार्यकर्ताओं ने जलूस निकाला. अभिनंदन समारोह में जिला अध्यक्ष ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद संजय कुमार झा एवं प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के प्रति आभार व्यक्त किया. कहा कि उन जैसे साधारण कार्यकर्ता को जिलाध्यक्ष का दायित्व देकर सम्मानित करने का काम किया गया है. कहा कि राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व की कसौटी पर खड़ा उतरेंगे. जिले में सभी क्षेत्रों से विधानसभा चुनाव में एनडीए की सफलता का परचम लहराया जायेगा. जिला अध्यक्ष ने कार्यकर्ता से कहा कि सभी तरह का मतभेद को भुलाकर संगठन को मजबूत करने में लग जायें. जिला संगठन प्रभारी केदारनाथ भंडारी ने कहा कि बूथ स्तरीय कमिटी का काम पूरा हो गया है. कार्यक्रम में राजकुमार झा, गंगा प्रसाद सिंह, माधव झा, शिवनंदन सिंह, तरुण कुमार मंडल, सुभाष चौपाल, श्याम किशोर राम, अमरनाथ राम, प्रदीप महतो, संजीव कुमार, प्रमोद कुमार, प्रभाकरण, राजेन्द्र राम, दीपक कुमार सिन्हा, संतोष कुमार सिंह, गोविन्द मंडल, कंचन पटेल आदि ने भी विचार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

