10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: बेंता गांव के राम टोला में लगी भीषण आग, सौ से अधिक घर खाक

Darbhanga News:चकवा भरवारी पंचायत के बेंता गांव के राम टोल में गुरुवार की दोपहर अगलगी की भीषण घटना हुई.

Darbhanga News: बहेड़ी. चकवा भरवारी पंचायत के बेंता गांव के राम टोल में गुरुवार की दोपहर अगलगी की भीषण घटना हुई. इसमें एक सौ से अधिक घर जलकर राख हो गये. चीख-पुकार मच गयी. सैकड़ों लोग बेघर हो गये. तन के कपड़ों के अलावा कुछ भी नहीं बचा. बताया जाता है कि इस अग्निकांड में अशोक राम, सुधीर राम, राम दास, बुधन राम, अमरेश राम, निरंजन राम, रवींद्र राम, फुलिया देवी, संतोष राम, मनोज राम, रंजीत राम, मदन मोची, संजीत राम, माला देवी सहित अन्य लोगों के सिर से एक झटके में छत छिन गयी. ये सभी खुले आसमान के नीचे आ गये. इस अग्निकांड में लोगों के घर सहित घर में रखे अनाज, वस्त्र, बरतन, फर्नीचर, कागजात व अन्य समान जलकर राख हो गये. स्थानीय ग्रामीणों ने अगलगी की सूचना थानाध्यक्ष व सीओ को दी. इसके बाद करीब आधा दर्जन फायर बिग्रेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पायी जा सकी. घटनास्थल पर प्रमुख प्रतिनिधि नीतीश यादव, पूर्व मुखिया कैलाश सिंह, पंसस संजीव कुमार सिंह, प्रदीप कुमार चौधरी आदि ने प्रभावितों की सुधि ली. सीओ धनश्री बाला भी घटनास्थल पर पहुंचे. प्रभावितों के सामूहिक किचेन, प्रकाश व पाॅलीथीन की समुचित व्यवस्था में जुट गये. सीओ बाला ने बताया कि अग्निकांड में हुई क्षति का आकलन राजस्व कर्मचारी से कराये जाने के बाद प्रभावितों को सरकारी सहायता राशि जल्द उपलब्ध कराई जाएगी. वहीं प्रदीप चौधरी ने जिला पदाधिकारी से दूरभाष पर संपर्क कर प्रभावितों को तत्काल मिलने वाली सरकारी सहायता राशि के अतिरिक्त गृह क्षतिग्रस्त अनुग्रह अनुदान दिलाने की मांग की. इस भीषण अगलगी से अगल-बगल के गांव के लोगों में भी दहशत गहरा गया है. हालांकि आग लगने का कारण पता नहीं चल सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel