Darbhanga News: सदर. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ उमाशंकर प्रसाद ने मंगलवार को क्षेत्र के कई अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कई चिकित्सक, एएनएम एवं स्वास्थ्यकर्मी ड्यूटी से नदारद मिले. प्रभारी चिकित्सक ने अनुपस्थित डॉक्टरों और कर्मियों को दो दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है. साथ ही उनकी अनुपस्थिति के मद्देनजर वेतन अवरुद्ध करने का भी आदेश जारी किया है. निरीक्षण के क्रम में सुबह 10.10 बजे डॉ प्रसाद बाजार समिति मब्बी स्थित एपीएचसी पहुंचे. वहां डॉ विनोद कुमार एवं डाटा ऑपरेटर शिव कुमार ड्यूटी से गायब पाए गए. प्रभारी चिकित्सक ने अस्पताल भवन की साफ-सफाई एवं रखरखाव का भी निरीक्षण किया. इसके बाद कंसी अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. यहां पदस्थापित चिकित्सक डॉ कृष्ण दयाल झा, एएनएम बेबी कुमारी एवं टीकाकर्मी मनोज कुमार अनुपस्थित मिले. शहवाजपुर उप स्वास्थ्य केंद्र पर सभी पदस्थापित चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित मिले. प्रभारी चिकित्सक ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

