9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूट के चंद घंटे बाद ही पुलिस ने लुटी कार को किया बरामद, तीन अपराधी गिरफ्तार

कुछ ही घंटों में बुधवार की देर शाम लूट के वाहन के साथ इसमें संलिप्त तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.

सदर. सदर थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में बुधवार की देर शाम लूट के वाहन के साथ इसमें संलिप्त तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से तीन मोबाइल भी जब्त किये गये. जब्त मोबाइल में दो स्क्रीन टच व एक बटन वाला शामिल है. धराये अपराधियों में बहादुरपुर थाना के गंज छिपलिया निवासी रामचंद्र यादव का पुत्र राहुल कुमार, सदर थाना के पांता निवासी अरुण लाल देव का पुत्र मनीष कुमार व पतोर थाना के अम्मापट्टी के मो. मजीद का पुत्र गुड्डू खान शामिल है. बताया जाता है कि बुधवार की अहले सुबह करीब चार बजे मोरो थाना क्षेत्र के बसुआरा निवासी अनिल कुमार मिश्र के पुत्र सत्यम कुमार कार (डब्ल्यूबी 265-5949) लेकर कहीं से आ रहा था. इसी बीच गंज छिपलिया चौक पर पहले से घात लगाये तीन अपराधियों ने कार को रोककर घेर लिया. तीनों ने उसके साथ मारपीट व गाली गलौज की. वाहन लूटकर फरार हो गये. मामले में पीड़ित ने बुधवार की शाम थाना में आवेदन दिया. इसमें तीनों अपराधियों को नामजद किया. आवेदन पर कांड दर्ज करते हुए पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों को पकड़ने के लिए छह सदस्यीय टीम गठित कर दी. नेतृत्व खुद सदर थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह कर रहे थे. अन्य सदस्यों में पीएसआइ पूजा कुमारी, रोशन कुमार-1, रोशन कुमार-2, एसआइ राजनाथ रजक व तकनीकी शाखा के पदाधिकारी व कर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें