Darbhanga News: सदर. क्रिकेट खेलने के दौरान हुए मामूली विवाद ने एक किशोर की जान ले ली. मामला सदर थाना क्षेत्र के लोआम गांव का है जहां 16 वर्षीय इम्तियाज मजीद की मौत हो गयी. परिजनों का आरोप है कि क्रिकेट खेल रहे लड़कों से हुए विवाद के बाद इम्तियाज की पीट दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि रविवार को गांव के कुछ लड़के सड़क किनारे क्रिकेट खेल रहे थे. खेल के दौरान गेंद पास के घर में चली गई. वहां मौजूद किशोर ने उसे अपने पास रख लिया. खेल रहे लड़कों ने गेंद वापस मांगी तो उसने देने से इनकार कर दिया. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. शाम को जब गांव के लोग मस्जिद से नमाज अदा कर लौट रहे थे, तब इसी विवाद को लेकर एक किशोर ने इम्तियाज को सिर पर चाटा मार दिया. रोजे में होने की वजह से इम्तियाज कमजोरी की हालत में था और चाटा लगते ही वह बेहोश होकर गिर पड़ा. परिजन आनन-फानन में इम्तियाज को अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई. मृतक के परिजन और ग्रामीण सदमे में हैं. घटना की सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की. शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. सोमवार को शव पहुंचते ही कोहराम मच गया. मृतक की मां के आवेदन पर संबंधित किशोर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि जांच चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

