Darbhanga News: अजय कुमार मिश्रा, दरभंगा. दरभंगा एम्स के निर्माण की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है. पहले फेज में बुनियादी ढांचे के विकास की दिशा में पहला कदम उठा दिया गया है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की एजेंसी एचएससीसी (हॉस्पिटल सर्विसेज कंस्लटेंसी कॉरपोरेशन लिमिटेड) ने विभिन्न कामों के लिए टेंडर निकाला है. कार्यों पर करीब 51.76 करोड़ की लागत आयेगी. कार्य 12 माह के भीतर पूरा करना है. कुल 193 एकड़ जमीन का बाउंड्री वाल (ग्रिल के साथ), आरसीसी रिटेनिंग वाल, मेन गेट कॉम्प्लेक्स, बागवानी, फुटपॉथ व अन्य सिविल वर्क किया जायेगा. तीन प्रस्तावित गेट में से दो के निर्माण की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. एक का निर्माण मुख्य भवन के साथ होना है. बाउंड्री वाल पर मिथिला पेंटिंग बनायी जायेगी.
13 नवंबर 2024 को प्रधानमंत्री ने रखी थी आधारशिला
पिछले साल 13 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा आकर देश के 23वें और बिहार के दूसरे एम्स एम्स की आधारशिला रखी थी. उसी दिन 193 एकड़ जमीन पर करीब 1700 करोड़ की लागत से एम्स निर्माण का रास्ता खुल गया.
2015-16 में तत्कालीन वित्त ने एम्स निर्माण की घोषणा की थी
पीएम नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल में साल 2015-16 में तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बिहार में एम्स की घोषणा की थी. दो साल बाद केंद्र ने बिहार सरकार से एम्स बनाने के लिये दो से तीन विकल्प मांगा. प्रदेश सरकार ने दरभंगा में निर्माण का प्रस्ताव केंद्र को भेजा. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत दरभंगा में एम्स बनाए जाने के प्रदेश सरकार के प्रस्ताव को 19 सितंबर 2020 को मंजूरी दे दी. बिहार सरकार ने पहली बार तीन नवंबर 2021 को एम्स के लिये जमीन दी थी.
पूर्व में डीएमसीएच परिसर में 200 एकड़ जमीन हुई थी चिन्हित
प्रारंभ में डीएमसीएच को अपग्रेड कर एम्स बनाने की चर्चा हुई. स्वीकृति नहीं मिलने पर डीएमसीएच परिसर में ही एम्स के लिये 200 एकड़ जमीन चिन्हित कर प्रस्ताव भेजा गया. प्रस्तावित जमीन दो खंडों में होने के कारण, संशय की स्थिति रही. इस बीच डीएमसीएच के मेडिकल ग्राउंड में एम्स निर्माण को लेकर मिट्टीकरण का काम भी शुरू हो गया. बाद में सरकार ने अंतिम रूप से एम्स के लिये शोभन में जमीन चिन्हित कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है