Darbhanga News: सिंहवाड़ा. अज्ञासपुर गांव में रविवार की दोपहर लगी आग से आठ लोगों के घर जलकर राख हो गये. साथ ही घर में रखे अनाज, बर्तन, गहने सहित अन्य समान जलकर राख हो गए. आग बुझाने के दौरान आधा दर्जन लोग झुलस भी हो गए. जेवर जलते देख चुल्हाई भगत की पत्नी राजकुमारी देवी अचेत होकर गिर गयी. गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए सिंहवाड़ा सीएचसी पहुंचाया गया. प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ प्रेमचंद ने बताया कि महिला गंभीर सदमा में बेहोश होकर गिरी है. बताया जाता है कि बिजली के ट्रांसफाॅर्मर के चिंगारी निकलने से चरितर भगत के घर आग लग गयी. तेजी से फैलते हुए आग की लपट आसपास के घरों में फैलने लगी. देखते ही देखते आग चूल्हाई भगत, इंदु देवी, प्रकाश भगत, रामचंद्र भगत, बेला भगत, दिनेश भगत व बिकाउ भगत का घर समेत सभी सामान को जलाकर राख में तब्दील कर दिया. आग को फैलने से रोकने के लिए कई लोगों के घर उजाड़ दिए गए. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम भारी मशक्कत कर आग पर काबू पायी. आग बुझाने के दौरान दिनेश भगत, चूल्हाई भगत, राजकुमारी देवी सुशीला देवी आशीष भगत आदि जख्मी हो गए. स्थानीय स्तर पर लोगो का उपचार किया गया. घटना की जानकारी मिलते ही सीओ नेहा कुमारी ने पॉलीथिन सीट सहित अन्य सामग्री लेकर कर्मी अभय कुमार को मौके पर भेजा. सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी ने बताया कि भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पायी गयी. पीड़ितों की सुविधा के लिए अन्य कार्य किये जा रहे हैं. बिजली विभाग के जेइ राम रतन प्रसाद ने बताया कि बिजली के ट्रांसफाॅर्मर के चिंगारी से आग नहीं लगी है. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि यह मामला जांच का है. बिजली विभाग की लापरवाही से हुई क्षति के लिए विभाग के खिलाफ न्यायालय का शरण लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है