प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
कुशेश्वरस्थान. मोरकाही गांव में सोमवार की रात आग लगने से आठ घर जलकर राख हो गये. इस अगलगी में पांच लाख रुपये से अधिक की क्षति हुई है. साथ ही एक बकरी की मौत भी जलकर हो गयी. जानकारी के अनुसार मोरकाही निवासी रामबाबु यादव के घर से खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी से आग लग गयी. आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग की लपट उठते देख व शोर मचाने पर जुटे ग्रामीणों ने बाल्टी व पंपसेट चलाकर आग बुझाने में जुट गये. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पायी गयी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी आकर बचे अवशेष को बुझाया, परन्तु तबतक रामबाबू यादव, हेमा देवी, राम प्रकाश यादव, राज कुमारी देवी, निशा देवी, विभा देवी, मंजू देवी व विभा देवी के घर समेत उसमें रखे अन्न, वस्त्र, नकदी आदि सामान जलकर स्वाहा हो गये. घटना की सूचना पर सीपीएम नेता रामअनुज यादव वहां पहुंचे. पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए सीओ को घटना की सूचना दी. दूसरी ओर बरना पंचायत के मेंठा गांव में मंगलवार की दोपहर अगलगी की घटना में तीन घर समेत उसमें रखे अन्न, वस्त्र, नकदी आदि सामान जलकर राख हो गये. तेज पछुआ हवा के बीच ग्रामीणों की दिलेरी से बाल्टी के सहारे जल्द ही आग पर काबू पाने में सफल रहे, परन्तु तबतक प्रीतम मांझी, लक्ष्मी साफी व अंकित कुमार महतो के घर समेत सभी सामान जलकर राख हो गये. मुखिया प्रतिनिधि मो. मुजीब पीड़ित परिवार से मिले. सभी सरकारी सहायता दिलाने का अश्वासन दिया. वहीं सीओ राकेश कुमार सिंह ने राजस्व कर्मचारी से घटना स्थल की जांच कर प्रतिवेदन अंचल कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया है. सीओ सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार को तत्काल एक-एक पॉलीथिन सीट दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है