Darbhanga News: दरभंगा. बीए पार्ट थ्री का परीक्षा देने आयी एक छात्रा के अपहरण का मामले सामने आया है. मामले को लेकर छात्रा के पिता की ओर से नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें उन्होंने पांच लोगों को नामजद किया है. आवेदन में उन्होंने कहा है वह बहादुरपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं. 20 मार्च को उनकी पुत्री बीए पार्ट थ्री का परीक्षा देने दरभंगा एमआरएम कॉलेज आयी थी. इसके बाद वापस घर नहीं आयी. काफी खोजबीन के बाद भी वह नहीं मिली. उनका कहना है कि उन्हें पता चला है कि उनकी पुत्री का अपहरण उनके कुछ ग्रामीणों ने ही किया है. आवेदन में उन्होंने पांच लोगों को नामजद किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

