Darbhanga News: दरभंगा. डीएम सह रेड क्रॉस के जिलाध्यक्ष राजीव रौशन की अध्यक्षता में रेड क्रॉस भवन निर्माण को लेकर स्टेकहोल्डर्स की बैठक समाहरणालय में हुई. इसमें भवन निर्माण के लिये आर्थिक सहयोग पर विमर्श किया गया. डीएम ने कहा कि इस भवन के माध्यम से आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य सेवाओं और राहत कार्यों को और अधिक सुदृढ़ किया जा सकेगा. बैठक में शामिल विभिन्न संगठनों से भवन निर्माण में सहयोग की अपील की. संगठनों ने आर्थिक सहयोग के साथ-साथ भवन निर्माण सामग्री उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया. रेड क्रॉस के सचिव मनमोहन सरावगी, चेयरमैन डॉ राज अरोड़ा आदि ने भी विचार रखा. धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार ने किया. बैठक में रेड क्रॉस के संयुक्त सचिव आलोक कुमार मुन्ना, राजेश बोहरा, कुमार आदर्श, डॉ रामबाबू खेतान, नीरज खेड़िया, मनीष कुमार सिंह आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

