Darbhanga News: बेनीपुर. महिनाम पंचायत स्थित खभना गांव में दो गुटों के बीच हुए विवाद को लेकर मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों गुटों के बीच पूर्व से ही आपसी विवाद चल रहा था. इसे लेकर हुई मारपीट में दुर्गेश मिश्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया. परिजन उसे अनुमंडलीय अस्पताल इलाज के लिए ले गये, जहां प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया. मामले में खभना के ही राजीव मिश्र, आनंद मिश्र, अमर मिश्र, जयप्रकाश मिश्र, मनोहर मिश्र, जोगी मिश्र व त्रिभुवन मिश्र पर मारपीट कर जख्मी करने व लूटपाट करने का आरोप लगाते हुए बहेड़ा थाना में आवेदन दिया गया है. इधर घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

