Darbhanga News: जाले. नगर परिषद क्षेत्र स्थित घोघराहा-जाले मार्ग में एक पक्ष के लोगों द्वारा दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिये जाने का मामला सामने आया है. सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से जख्मी चार लोगों को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस की तैनाती करते हुए चार नामजद रिजवान दर्जी, उसके दो पुत्र मो रेयाज दर्जी व मेराज दर्जी तथा मुख्य आरोपित नन्हे कुरैशी के पुत्र अमन उर्फ अरमान कुरैशी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इधर, थाना परिसर में बुधवार को प्रभारी बीडीओ मनोज कुमार की अध्यक्षता व थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल के संचालन में शांति समिति की बैठक हुई. इसमें इलाके के दोनों पक्षों के गणमान्यों ने इस तरह की घटना करनेवालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जरूरत बतायी है. एसडीपीओ सदर-टू ज्योति कुमारी ने कहा कि घटना में शामिल सभी दोषियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी. जानकारी के अनुसार, छह मई की शाम नगर परिषद क्षेत्र के साथी चौक व बढ़ेत्ता उर्फ कर्बला पोखर के बीच हीरानगर निवासी मिथिलेश यादव अपनी स्कूटी से घर जा रहे थे. इसी दौरान नन्हे कुरैशी का पुत्र अरमान कुरैशी ने बाइक से उनकी स्कूटी में ठोकर मार दी. इसे लेकर दोनों के बीच नोक-झोंक होने लगी. इसपर जाले उत्तरी के पैक्स अध्यक्ष रंजन यादव व अन्य ने दोनों को समझा-बुझाकर विवाद को शांत करा दिया. इसके बाद जाले दर्जी मोहल्ला निवासी नन्हे कुरैशी का पुत्र अरमान कुरैशी ने मोहल्ले के दर्जनों लोगों का गुट बनाकर लाठी, डंडा, लोहे की सरिया आदि से हमला कर दर्जनों लोगों को घायल कर फरार हो गया. इसमें 10 लोग घायल हो गये. घायलों में देवनारायण यादव का पुत्र मिथिलेश यादव, शत्रुघ्न यादव का पुत्र रंजीत कुमार यादव, स्व. जनक यादव का पुत्र रामसागर यादव, छोटे यादव का पुत्र जय किशोर यादव, विनोद का पुत्र मोनू यादव, राज नारायण का पुत्र संजीत यादव, विनोद यादव का पुत्र ऋतिक यादव, जय नारायण का पुत्र अमित यादव व सोनू यादव, चंदेश्वर यादव का पुत्र देवेंद्र यादव शामिल हैं. इनमें ऋतिक यादव, रामसागर यादव, सुमित कुमार व देवेंद्र यादव की स्थिति को गंभीर देखते हुए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

