7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचोभ में दो बच्चों की मां की फंदे से झूलती मिली लाश

विशनपुर थाना क्षेत्र के पंचोभ गांव में 35 वर्षीया बबीता देवी ने खुदकुशी कर ली.

हनुमाननगर. विशनपुर थाना क्षेत्र के पंचोभ गांव में 35 वर्षीया बबीता देवी ने खुदकुशी कर ली. ग्रामीणों के अनुसार पति मनोहर झा से कमाने के लिए हुए वाद-विवाद होने के कारण आक्रोशित होकर पत्नी ने गले में कपड़े का फंदा डालकर झूल गयी. पति घर के बाहरी बरामदे पर बैठा हुआ था. घटना मंगलवार दोपहर की बतायी गयी है. बताया जाता है कि इंटर व सातवीं में पढ़ने वाले दोनों पुत्र स्कूल गए हुए थे. घर पर पति-पत्नी के अलावा 75 वर्षीया सास थी, जो आंगन में टहल रही थी. विधवा सास ने पति-पत्नी के झगड़े के बाद बहू के घर में जाकर देखा तो उसे झूलता देख चिल्लाने लगी. शोर सुनकर आसपास के लोग व पति उस घर में पहुंचा. उसे नीचे उतारा. ग्रामीण चिकित्सक से इलाज के बाद उसे डीएमसीएच ले जाया गया, जहां वेंटीलेटर नहीं होने की बात कहते हुए निजी अस्पताल में जाने की सलाह दी गयी. वहां से उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां वेंटीलेटर पर जाने के 10 मिनट बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. शाम पांच बजे लाश गांव पहुंचा. मृतका की ननिहाल भी इसी गांव में है. वहीं उसकी एक बहन भी इसी गांव में शादीशुदा है. मायका मोरो पंचायत के गोढ़वारा गांव है. पति सीए का दो पार्ट पास कर दिल्ली में नौकरी करता था. कोरोना के दौरान वह बीमार पड़ा. तब से वह घर पर ही रह रहा है. बच्चे बड़े हो रहे थे. खर्च बढ़ रहा था. पति के घर पर बैठे रहने व नशा करने के कारण पति-पत्नी में आए दिन विवाद होता था. परिजनों की सूचना पर पुलिस पहुंची. आसपास के लोगों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने यूडी केस दर्ज करते हुए दाह-संस्कार की इजाजत दे दी. हालांकि मृतका के भाई ने रात 11 बजे पहुंचकर दाह-संस्कार करने से रोक दिया. बुधवार की सुबह उसके भाई शंकर चौधरी ने थाना में बहनोई मनोहर झा, बहनोई के पड़ोसी रामकिशन झा व ठगो झा को नामजद अभियुक्त बनाते हुए दहेज उत्पीड़न के साथ हत्या का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है. आवेदन के आलोक में बिशनपुर थाना की पुलिस बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम के बाद बुधवार की शाम दाह-संस्कार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें