Darbhanga News: दरभंगा. पहलगाम आतंकी हमले के बाद उत्पन्न स्थिति को देखते हुए राष्ट्रीय स्तर पर हाइ अलर्ट जारी कर दिया गया है. आतंकवादियों की कायराना करतूत से पूरा देश उद्वेलित है. देश की सरकार भी सबक सिखाने के लिए नित्य नये कठोर कदम उठा रही है. ऐसे में आतंकी संगठनों के द्वारा वारदात को अंजाम दिये जाने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. वैसे भी दरभंगा जिला आतंकी वारदातों से किसी न किसी रूप में जुड़ता रहा है. साथ ही नेपाल की सीमा भी समीप ही है, जहां से वाहनों का आवागमन बड़ी संख्या में होता है. ऐसे में जिला पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गयी है. उल्लेखनीय है कि सरकार की ओर से एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन सहित भीड़ वाले इलाकों की विशेष चौकसी का निर्देश जारी किया गया है. हालांकि स्थानीय विभागीय सूत्र कहते हैं कि दरभंगा को लेकर अलग से किसी तरह का निर्देश नहीं मिला है, बावजूद पुलिस प्रशासन ने चौकसी बढ़ा रखी है. इसके तहत भीड़ वाले स्थानों पर जहां सघन जांच के साथ वहां की स्थिति पर पैनी नजर रखी जा रही है, वहीं होटल, लॉज एवं किरायेदारों से जुड़े रजिस्टर की जांच की जा रही है. साथ ही मकान मालिक व होटल-लॉज संचालकों से रजिस्टर को अद्यतन संधारित रखने का निर्देश दिया जा रहा है.
इधर दरभंगा एयरपोर्ट पर भी बुधवार को मॉक ड्रिल होने की चर्चा पूरे दिन होती रही. कहा जाता रहा कि अंतर राष्ट्रीय सीमा के समीप होने की वजह से इस एयरपोर्ट की अहमियत अधिक है. लिहाजा यहां मॉक ड्रिल होने की पूरी संभावना है. वैसे इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है.कहते हैं एसएसपी
दरभंगा एयरपोर्ट पर मॉक ड्रिल होने का निर्देश नहीं आया है. पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देश के आलोक में सभी पुलिस अधिकारियों को आदेश जारी कर दिया गया है. होटल और लॉज के रजिस्टरों की जांच की जा रही है. गश्त बढ़ा दी गयी है. महत्वपूर्ण स्थलों पर पुलिस अधिकारियों के साथ जवानों की तैनाती की गयी है. निर्देश के आलोक में सभी काम किये जा रहे हैं.-जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी, वरीय पुलिस अधीक्षक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

