Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा एयरपोर्ट से कई दिनों के बाद सोमवार से फिर से बेंगलुरु रूट पर स्पाइसजेट की सीधी विमान सेवा बहाल की गयी. इस रूट पर फ्लाइट सेवा रद्द कर दिये जाने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी थी. वहीं मुंबई व बेंगलुरू रूट पर विमानों का परिचालन काफी देरी से हुआ. इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी हुई. जानकारी के अनुसार स्पाइसजेट का विमान सुबह 09.30 बजे के स्थान पर दोपहर 01.05 बजे मुंबई के लिये रवाना हुआ. वहीं बेंगलुरू रूट पर भी स्पाइसजेट के जहाज का टाइम टेबल सही नहीं रहा. बताया गया कि फ्लाइट दोपहर 01.30 बजे के बजाय शाम 04.24 बजे यात्रियों को लेकर टेक ऑफ किया. दूसरी ओर रविवार को दिल्ली रूट पर स्पाइसजेट की रद्द फ्लाइट एसजी 9477 को आज रवाना किया गया. विदित हो कि रविवार को तकनीकी खराबी के कारण फ्लाइट को कैंसिल करना पड़ा था. अन्य रूटों पर विमानों का परिचालन समय से होने की जानकारी दी गयी.
15 विमानों का हुआ आवागमन
दरभंगा से सोमवार को 15 विमानों की आवाजाही हुई. इसमें दिल्ली व मुंबई रूट पर आठ विमान उड़े. वहीं बेंगलुरु, कोलकाता व हैदराबाद रूट पर आधा दर्जन फ्लाइट की सर्विस दी गयी. दरभंगा से दिल्ली के लिये स्पाइसजेट का एक फ्लाइट रवाना हुआ, जो रविवार को कैंसिल कर दिया था. रविवार को 11 विमानों में 2059 लोगों ने यात्रा की थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

