Darbhanga News: जाले. नगर परिषद क्षेत्र के शंकर चौक गणपति बाजार स्थित गणेश मंदिर व गांधी चौक पर पंडाल में गणपति की प्रतिमा स्थापित कर बुधवार से पूजा आरंभ की गयी. पूजा को लेकर अहले सुबह से ही दोनों स्थलों पर ध्वनि विस्तारक यंत्र से भगवान गणेश की आराधना में शहनाई वादन से वातावरण भक्तिमय हो उठा है. वहीं गणेश मंदिर एवं गांधी चौक पूजा स्थल से 551 कन्याओं द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा में शामिल कन्याएं नगर परिषद क्षेत्र की परिक्रमा करते हुए माता जलेश्वरी मंदिर परिसर स्थित पवित्र सरोवर से कलश में जल लेकर पूजा स्थल पर स्थापित किया. इसके बाद भगवान गणपति की पूजा पं. मिथिलेश झा व पं. गुड्डू भट्ट के मंत्रोच्चारण के साथ प्रारंभ की गयी. वही दोघरा स्थित बिषहर चौक पर नवनिर्मित गणेश मंदिर में प्रतिमा स्थापित कर पूजा प्रारंभ हो गयी है. रतनपुर के वार्ड 14 सुखरामपुर टोला में गणेश पूजा को लेकर 81 कन्याओं द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. पूजा समिति के अध्यक्ष दशरथ सहनी, राजा सहनी, दशइ सहनी, कुशाई सहनी, विकाउ सहनी की देखरेख में गाजे-बाजे के साथ निकली कलश शोभा यात्रा पूजास्थल से चलकर माता रत्नेश्वरी स्थान पहुंची. मंदिर की परिक्रमा कर महन्थ पोखर से पं. सतीश कुमर के मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरकर पूजा स्थल पर स्थापित किया. इसके बाद विधि-विधान के साथ गणपति पूजा प्रारम्भ हुई.
गणपति पूजन पर जयकारे से गूंजती रही दिशाएं
हायाघाट. गणेश पूजा को लेकर बुधवार की सुबह रंग-बिरंगे परिधानों में सजी कन्याओं ने इनामात पूजा स्थल से कलश शोभा यात्रा निकाली. कलश यात्रा हॉस्पिटल रोड, हायाघाट बाजार, पौराम ढाला होते हुए अकराहा पहुंची. वहां करेह नदी से कलश में जल भरकर पूजा स्थल पर मंत्रोच्चारण के साथ स्थापित किया. इस दौरान गणपति के जयकारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान होता रहा. विधि-व्यवस्था को लेकर हायाघाट थानाध्यक्ष रुदल कुमार, सावन भारती पूरी तरह मुस्तैद थे. मौके पर मुख्य पार्षद पति बसातुल्लाह, पूजा समिति के अध्यक्ष हरेकृष्ण सहनी, उपाध्यक्ष कृष्णा सहनी, सचिव फूल कुमार यादव, दीपक सहनी, विक्रम सहनी, प्रसादी सहनी, प्रदीप सहनी, गुलाब सहनी, अमरनाथ सहनी, वार्ड पार्षद अरुण कुमार सहनी, नीतीश प्रकाश, रामाशंकर पासवान, अनिता देवी आदि मौजूद थे. दूसरी ओर आनंदपुर स्थित विद्यापति चौक पर भगवान गणेश की भव्य प्रतिमा की पंडितों द्वारा विधि-विधानपूर्वक पूजा शुरू की गयी. मौके पर स्थानीय मुखिया कृष्णकांत चौधरी, पैक्स अध्यक्ष कृष्ण भगवान चौधरी, दुर्गानंद झा आदि ने पूजा-अर्चना कर क्षेत्र के विकास की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

