Darbhanga News: दरभंगा. राजद महानगर की ओर से “सामाजिक न्याय परिचर्चा का आयोजन टाउन हॉल में हुआ. अध्यक्षता महानगर राजद अध्यक्ष गंगा मंडल एवं संचालन सचिन राम ने किया. पर्यवेक्षक के रूप में पूर्व सांसद मंगनी लाल मंडल तथा समस्तीपुर के विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, विधायक रामवृक्ष सदाय, पूर्व विधायक केदार प्रसाद, युवा राजद से रूपेश कुमार यादव आदि मौजूद थे. मंगनी लाल मंडल ने कहा कि सामाजिक न्याय केवल एक राजनीतिक नारा नहीं, बल्कि यह हमारे संविधान की चेतना और आत्मा है. जब तक समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय नहीं पहुंचेगा, तब तक लोकतंत्र अधूरा रहेगा. लोहिया, कर्पूरी ठाकुर और बाबा साहब के विचारों को जनमानस में पुनः स्थापित करना ही आज का सबसे बड़ा कार्य है. अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि आज जब आर्थिक विषमता, जातीय भेदभाव और शैक्षणिक अवसरों की असमानता गहराती जा रही है, ऐसे में सामाजिक न्याय की जरूरत है. पूर्व मेयर ओमप्रकाश खेड़िया ने कहा कि सामाजिक न्याय की लड़ाई केवल संसद और विधानसभाओं तक सीमित नहीं रह सकती. असली लड़ाई गांव, मोहल्ले और गली-चौराहों पर लड़ी जाएगी. रामनरेश यादव ने कहा कि सामाजिक न्याय के सिद्धांत को केवल भाषणों में नहीं, शासन और नीतियों के हर स्तर पर व्यवहार में उतारा जाए. धन्यवाद ज्ञापन स्वाति देव ने किया. कार्यक्रम में राजद जिलाध्यक्ष उदय शंकर यादव, भोलू यादव, यासमीन खातून, अनिल कुमार झा, जेवा प्रवीण, नारद यादव, अमित कुमार, भारतेंदु कुमार, रियाज कुरैशी, रवि राम, बलदेव राम, अब्दुल मलिक, अविनाश सहनी, दीपक शाह आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

