Darbhanga News: दरभंगा. पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्यों के शिष्टमंडल ने सोमवार को एचएन कश्यप के नेतृत्व में जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी से मुलाकात की. ज्ञापन सौंपा. इसमें आरटीइ के तहत पढ़ने वाले बच्चों के लिए विद्यालय को मिलने वाली क्षतिपूर्ति की राशि विगत छह वर्षों से अधर में लटके होने की शिकायत करते हुए शीघ्र इसे निष्पादित कराने की मांग की गयी. शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी को भी डाक के जरिए वस्तुस्थिति से अवगत कराया. अविलंब समाधान की मांग की. सचिव अखिलेश भट्ट ने बताया कि सरकारी तंत्र की उदासीनता के कारण अधिकांश विद्यालयों की आर्थिक स्थिति जर्जर हो चुकी है. गत छह वर्षों में अधिकांश विद्यालयों में 150 से 200 बच्चे आरटीइ के तहत नि:शुल्क पढ़ने वाले हैं. इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए पदाधिकारी इन बच्चों के भविष्य को संरक्षित करने का प्रयास करें. वहीं संघ के संरक्षक किशोर कुमार झा, मीडिया प्रभारी एचके श्रीवास्तव, प्रवक्ता डॉ तरुण कुमार मंडल, इमरान अहमद व बलीउल्लाह अशरफ ने भुगतान नहीं करने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. कहा कि समस्या पर त्वरित संज्ञान नहीं लिया गया तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने पर विचार किया जायेगा. जरूरत पड़ी तो कोर्ट की भी शरण में जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

