19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: अहल्यास्थान में रामनवमी मेला को लेकर पहुंचने लगे कारोबारी

Darbhanga News:रामनवमी मेले के लिए दुकानदारों ने मेला परिसर में सामान गिराने के साथ ही अस्थायी दुकान निर्माण का काम शुरू कर दिया है.

Darbhanga News: कमतौल. अहल्यास्थान में एक पखवाड़ा तक चलने वाले रामनवमी मेले के लिए दुकानदारों ने मेला परिसर में सामान गिराने के साथ ही अस्थायी दुकान निर्माण का काम शुरू कर दिया है. गुरुवार को मेला परिसर में कई दुकानदारों ने अपना-अपना सामान उतारा और कई तय स्थान पर अस्थायी दुकान निर्माण के काम में जुटे नजर आए. मौके पर न्यास समिति के अध्यक्ष बालेश्वर ठाकुर, सदस्य उमेश ठाकुर दुकानदारों को दिशा-निर्देश देते नजर आए. अध्यक्ष ने बताया कि नगर पंचायत कमतौल अहियारी के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल अहल्यास्थान में एक पखवाड़ा तक लगने वाले रामनवमी मेला के बीच होने वाले चैती दुर्गा पूजा को लेकर उल्लास का माहौल है. यहां मंदिर में प्रतिमा स्थापित कर शास्त्रोक्त विधि से मैया की पूजा आराधना होती है. अहल्यास्थान में 64 वर्षों से मैया की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जाती है. परिसर के भव्य मेले में आसपास गांव के हजारों हजार की तादाद में लोग आते हैं और जमकर मेले का लुप्त उठाते हैं. मेले में झूला, ब्रेकडांस व मौत का कुंआ आकर्षण का केंद्र होता है. मेले में श्रृंगार व अन्य आवश्यक वस्तुओं की दुकानें सजती है. परिसर में लाइटिंग की व्यवस्था उपलब्ध करायी जाती है, ताकि रात के अंधेरे में भी उजाला दिखायी दे. सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जाती है. पुलिस के जवान सादी वर्दी में संवेदनशील स्थानों पर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहते हैं. बताया कि मेला के लिए दुकानदारों का आना जारी है. प्रतिदिन पिकअप और जुगाड़ ठेला से दुकानदार पहुंच रहे हैं. गुरुवार को तीन दुकानदारों ने अपना सामान उतारा है. इससे पहले कई दुकानदार अपना सामान उतार चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel