Darbhanga News: बिरौल. थाना क्षेत्र के बेनीपुर-सुपौल मुख्य मार्ग में नेउरी टोल दाथ के समीप तेज रफ्तार बस ने मासूम बच्ची को ठोकर मार दी. इससे उसकी मौत हो गयी. मृतका बच्ची रंजीत मल्लिक की पांच साल की पुत्री स्वीटी कुमारी बतायी गयी है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया. इस दौरान गुस्सायी भीड़ ने बस को क्षतिग्रस्त कर दिया. घंटों मुख्य सड़क को जाम रखा. इस दौरान यातायात पूरी तरह ठप रहा. पुलिस के समक्ष आक्रोशित लोगों ने मृतका के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे थे. बस चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे. इधर सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. भीड़ को शांत करने की कोशिश करने लगी. हालांकि प्रदर्शनकारी अपनी मांग पर अड़े रहे. लोगों से स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों ने बातचीत की. उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा गया. इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना था कि दरभंगा केशरी बस कुशेश्वरस्थान जा रही थी. बस चालक तेज रफ्तार से ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था, इसी दौरान बच्ची बस की चपेट में आ गयी और उसकी मौत हो गई
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

