दरभंगा. दो दर्जन से अधिक स्थाई व अस्थायी अतिक्रमणकारियों के खिलाफ नगर निगम प्रशासन ने गुरुवार को कार्रवाई की. कार्रवाई रजिस्ट्री ऑफिस से लेकर लहेरियासराय बस स्टैंड होते हुए जेल कोना तक की गयी. पांच सौ रुपए जुर्माना भी वसूल किया गया. सड़क के दोनों ओर फुटपाथ, नाला पर तथा स्टैंड में स्थाई व अस्थायी निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया. बांस-बल्ला और पन्नी की अस्थायी दुकानों, फलों के ठेला, कटघरा, पान, चाय, नाश्ता आदि के ठेलों के अलावा अन्य दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को धावादल ने हटवा दिया. कार्रवाई के दौरान सड़क पर देखने के लिए जमा भीड़ के कारण रुक-रुककर जाम की समस्या उत्पन्न होती रही. बता दें कि कार्रवाई से संबंधित रुट पर इस कदर अतिक्रमण अपना पांव फैला रखा था कि नित्य जाम का नजारा देखने को मिल जाता है. रही-सही कसर सड़क पर ऑटो पार्क कर दिए जाने से लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. कार्रवाई में अनिल झा, मो. बिलाल, मो. फैजल, मो. दिलशाद, भोला यादव, संजय बाड़ी, संजीत मिश्र सहित होमगार्ड जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

