19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला भाजपा के आधा दर्जन विधानसभा के मंडल प्रभारियों की घोषणा

Darbhanga News:आदित्य नारायण चौधरी मन्ना ने जिला अंतर्गत छह विधानसभा के मंडलों में संगठनात्मक विस्तार के लिए मंडल प्रभारी की घोषणा बुधवार को कर दी.

दरभंगा. भाजपा दरभंगा पश्चिमी जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण चौधरी मन्ना ने जिला अंतर्गत छह विधानसभा के मंडलों में संगठनात्मक विस्तार के लिए मंडल प्रभारी की घोषणा बुधवार को कर दी. इसके तहत शहरी विधान सभा के सदर मंडल का प्रभारी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राजू तिवारी को बनाया गया है. वहीं दरभंगा दक्षिणी नगर के प्रभारी का दायित्व जिला उपाध्यक्ष संगीता साह को दी गयी है. दरभंगा उत्तरी नगर प्रभारी भाजपा के जिला महामंत्री संतोष पोद्दार होंगे, तो लहेरियासराय दक्षिणी के प्रभारी खुद जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण मन्ना रहेंगे. लहेरियासराय उत्तरी का प्रभारी जिला उपाध्यक्ष अभयानंद झा को बनाया गया है. इसी तरह हायाघाट विधानसभा में हायाघाट उत्तरी का राजेश कुमार चौधरी, हायाघाट दक्षिणी का हेमचंद्र सिंह, बहेड़ी उत्तरी का प्रदीप मंडल, बहेड़ी दक्षिणी का अमरनाथ राय, बहादुरपुर विधानसभा में बहादुरपुर पश्चिमी का मीरा मेहता, बहादुरपुर पूर्वी का मुकुंद चौधरी, बहादुरपुर दक्षिणी का पूर्व जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी, हनुमाननगर उत्तरी का मनीष मिश्रा, हनुमाननगर दक्षिणी का राजेश रंजन, केवटी विधानसभा में सिंहवाड़ा पूर्वी- एक का विशुनदेव दास, सिंहवाड़ा पूर्वी-दो का सुजीत मल्लिक, केवटी पूर्वी- एक का विनोदानंद झा, केवटी पूर्वी- दो का श्रवण कुमार मिश्र, केवटी पश्चिमी- एक का सचिन जैन, केवटी पश्चिमी-दो का डॉ विनोद सिंह यादव, जाले विधानसभा में योगियारा का राघवेंद्र प्रसाद, जाले नगर परिषद का रिंकी देवी, राढ़ी का विपिन पाठक, कमतौल अहियारी का विनय झा, ब्रह्मपुर का अजित गुप्ता, भरवाड़ा का विजय चौधरी, सिंहवाड़ा का अंजनी निषाद तथा दरभंगा ग्रामीण विधानसभा में मनीगाछी पश्चिमी का सुनील कुमार चौधरी, मनीगाछी मध्य का रानी झा, मनीगाछी पूर्वी का मदन कुमार यादव, दक्षिणी ग्रामीण उत्तरी का नरेश राम एवं दरभंगा ग्रामीण दक्षिणी का ब्रह्मानंद यादव प्रभारी बनाये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel