Darbhanga News: बहेड़ी. स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग लड़की का अपहरण किये जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में नाबालिग के पिता ने थाना में आवेदन दिया है. बताया है कि गत दो अप्रैल को पुत्री आइसक्रीम खरीदने घर से बाहर गयी थी, जो लौटकर नहीं आयी. स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि एक लड़का उनकी पुत्री को ऑटो रिक्शा पर बैठाकर बहेड़ी की ओर ले गया. बता दें कि पूर्व में भी 16 फरवरी को समस्तीपुर जिला के शिवाजीनगर थाना के कामेश्वरनगर निवासी सोनू मंडल ने उनकी पुत्री का अपहरण कर लिया था. इसे लेकर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. स्थानीय पुलिस ने पुत्री को बरामद कर न्यायालय में प्रस्तुत किया था. न्यायालय में बयान के बाद पुत्री को घर लाया गया था. उन्होंने उसी युवक पर पुन: पुत्री का अपहरण कर लेने की आशंका जतायी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी ने बताया कि कांड दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

