10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदकों की संख्या 1.84 लाख के पार

दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए बिना विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने की तिथि कल 26 मई तक है.

दरभंगा. दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए बिना विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने की तिथि कल 26 मई तक है. 25 मई की शाम तक 184862 आवेदकों ने नामांकन के लिए ऑनलाइन पंजीयन करा लिया है. इनमें 141779 आवेदकों ने परीक्षा शुल्क भी जमा कर लिया है. सीइटी-बीएड-2024 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि आवेदकों को आवेदन करने के लिए 24 दिनों का समय दिया गया है. कुल 141779 अभ्यर्थियों ने शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन जमा किए, जिनमें 74788 महिला एवं 66991 पुरुष आवेदक हैं. प्रो. मेहता ने बताया कि अभ्यर्थियों द्वारा फॉर्म भरते समय किसी भी प्रकार की त्रुटि हुई है, तो 01 जून से लेकर चार जून तक त्रुटि सुधार कर लें. पंजीकृत मोबाइल नंबर और ई-मेल आइडी में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा. जानकारी दी कि ऐसे अभ्यर्थी जिनसे सीइटी-बीएड-2024 का फॉर्म भरते वक्त कोर्स चुनने में त्रुटि हुई है, जैसे बीएड के बदले शिक्षा शास्त्री या शिक्षा शास्त्री के बदले बीएड, ऐसे अभ्यर्थी वही एप्लीकेशन आइडी और ई-मेल का उपयोग करते हुए फॉर्म में सुधार कर सकते हैं. किसी भी प्रकार की तकनीकी कठिनाई में जारी हेल्पलाइन नंबर- 9431041694 और ई-मेल आईडी cetbed2024helpdesk@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें