Darbhanga News: बहेड़ी. अटही गांव के पिता-पुत्र की मौत गुरुवार की सुबह हो जाने से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. बताया जाता हे कि लाल कुमार मंडल की शादी एक वर्ष पूर्व भरहुल्ली गांव में हुई थी. उसके ससुराल से ही तीनों टेन्ट का कार्य कर वापस घर आ रहे थे. इधर घटना की सूचना मिलते ही मृतक की गर्भवती पत्नी रीता देवी रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं अपने पति व पुत्र को एक साथ खोने से लाल बच्चन मंडल की दिव्यांग पत्नी जीबछी देवी के आंख से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसके अलावा भाई व पिता के मरने को लेकर गुलाब मंडल, सदानंद मंडल, लाडली कुमारी, चन्द्रमुखी कुमारी सहित अन्य परिजनों के चीत्कार से आने-जाने वाले भी अपनी आंसू नहीं रोक पा रहे थे. काफी संख्या में लोग मृतक के घर पर जमा थे. सभी परिजनों को ढांढ़स बंधा रहे थे. इस घटना से पूरे गांव के लोग मर्माहत हैं. प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के सदस्य रवीन्द्र चौपाल, पंचायत समिति सदस्य रामगनी देवी व समाजसेवी जयनारायण यादव मृतक की पत्नी व बच्चों को सांत्वना देते हुए शांत कराने में जुटे दिखे. दोनों का अंतिम संस्कार गांव में कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

