दरभंगा : लोजपा के आगामी 28 नवंबर को पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में स्थापना दिवस समारोह में जिला से अधिकाधिक प्रतिनिधित्व की तैयारी की जा रही है. जिलाध्यक्ष गगन कुमार झा की अध्यक्षता में शनिवार को संगठन की बैठक हुई. बैठक में जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को अपनी पूरी ऊर्जा लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि यहां से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. जिला प्रभारी मिथिलेश निषाद ने तैयारी को संतोषजनक बताया.
मिथिलांचल प्रभारी आरके चौधरी ने संगठन के विस्तार के लिए एक बूथ पांच यूथ फार्मुला अपनाने की सलाह दी. अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ शहनवाज कैफी ने विश्वास दिलाया कि स्थापना दिवस में ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता शिरकत करेंगे. बैठक में सभी प्रखंडों के अध्यक्ष शामिल हुए. विनोद बम्पर, सुधीर कुमार झज्ञ, गुलरेज अहमद, दिलीप पासवान, सत्यनारायण पासवान, संजय पूर्व, प्रदीप कुमार राय, राजीव कुमार चौधरी, शमशुल होदा, देवेंद्र झा, विजेंद्र मोहन झा, गौतम सिंह पासान, नागेंद्र चौधरी, रोहित कुमार, आदि ने बैठक को संबोधित किया.