अफीम से आगे निकल विकसित हुआ चीन
Advertisement
विकसित बिहार के लिए शराबबंदी जरूरी : सीएम
अफीम से आगे निकल विकसित हुआ चीन दरभंगा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सभी लोग शराबबंदी के समर्थन में हैं. सिर्फ मुट्ठी भर पढ़े-लिखे लोग शराबबंदी व इसके कानून को लेकर अपना विरोध जता रहे हैं. लेकिन, उन्हें समझना होगा कि राज्य को विकसित बनाने के लिए शराबबंदी आवश्यक है. चीन में अफीम […]
दरभंगा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सभी लोग शराबबंदी के समर्थन में हैं. सिर्फ मुट्ठी भर पढ़े-लिखे लोग शराबबंदी व इसके कानून को लेकर अपना विरोध जता रहे हैं. लेकिन, उन्हें समझना होगा कि राज्य को विकसित बनाने के लिए शराबबंदी आवश्यक है. चीन में अफीम का बड़ा दौर था. जब वहां के लोग अफीम से ऊपर उठे, तभी चीन शक्तिशाली व विकसित राष्ट्र के रूप में खड़ा हो सका. मुख्यमंत्री गुरुवार को नेहरू स्टेडियम में चेतना सभा को संबोधित कर रहे थे.
निश्चय यात्रा के दूसरे चरण के तहत यहां पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि शराबबंदी के बाद सूबे का वातावरण बदला है. जिस घर में रोज विवाद हुआ करता था, नशे की हालत में लोग घर पहुंचते थे. आज वहां का माहौल काफी शांत है. जिन हाथों में शराब की बोतलें हुआ करती थीं, उनमें अब सब्जी के थैले होते हैं. उन्होंने कहा कि कानून की अपनी सीमा है, इसलिए इस मुद्दे पर जन जागृति व जन सहयोग आवश्यक है. जन चेतना से ही इसे सफलता
गांवों के माहौल व सुविधा को देख ललचेंगे शहरवासी : 12
विकसित बिहार के लिए…
मिल सकती है. सरकार अपना काम कर रही है. लोगों को जागरूक और सचेत रहने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कहीं भी शराबबंदी को लेकर गड़बड़ी नजर आये, तो तुरंत सूचना दें. गांव की सभी महिलाएं एकजुट होकर नशे के आदी के पास जाएं, उन्हें समझाएं और नहीं मानें, तो नशामुक्ति केंद्र में भरती कराएं, हम उनका पूरा इलाज कर देंगे.
अपनी निश्चय यात्रा के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए सीएम ने कहा कि मेरी शुरू से आदत रही है कि अपनी योजना को पूर्ण रूप से धरातल पर उतारने के लिए खुद नजर रखूं. जमीन पर योजना कैसी चल रही है, कठिनाई तो नहीं है, इसी को लेकर इस यात्रा पर निकला हूं. इस यात्रा से नयी दृष्टि भी मिली है, तो नयी ऊर्जा का भी संचार हुआ है. चुनाव पूर्व घोषणा पत्र में हमने सात सूत्र नहीं, सात निश्चयों की बात कही. इसमें गांव की गरीब जनता से लेकर बेरोजगार, नौजवान और महिलाओं के समग्र विकास का खाका खींचा गया है. इस पर अमल आरंभ हो गया है.
उन्होंने पुलिस भरती में पहले से ही महिलाओं को 35% आरक्षण दिया जा रहा है.
अब बिहार की किसी भी सरकारी नियुक्ति में महिलाओं के लिए 35% सीटें आरक्षित कर दी गयी हैं. हर घर नल का जल, हर गली पक्की व पक्का नाला, हर घर बिजली पर काम आरंभ हो गया है. पैसे की कहीं कोई कमी नहीं है. इसके लिए हमने अलग से फंड बना दिया है. बिहार की सबसे बड़ी पूंजी युवा हैं. मेधा रहने के बावजूद अवसर नहीं मिल पाता.
12वीं के बाद 13% बच्चे ही आगे की पढ़ाई करते हैं. ऐसे बच्चों के लिए चार लाख रुपये तक का क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिए सरकार ने बैंकों को गारंटी दी है. जिले में कार्यालय खुल चुका है. आप उसमें अपना आवेदन दें. बैंक से कार्ड मिलेगा. 20 से 25 वर्ष के नौजवानों को रोजगार की तलाश के लिए दो वर्ष तक एक हजार का स्वयं सहायता भत्ता दिया जायेगा. कौशल व्यवहार केंद्र में उन्हें कंप्यूटर, अंगरेजी के साथ ही व्यक्तित्व विकास की शिक्षा दी जायेगी. वादे के अनुरूप हमने काम शुरू कर दिया है. आप सभी उसका लाभ उठाएं. अपना जीवन बेहतर करें. जब आपका जीवन बेहतर होगा, तभी सूबे की सूरत बेहतर होगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार की पुरानी मानव सभ्यता रही है. गौरवपूर्ण इतिहास रहा है. सद्भाव के माहौल को बरकरार रख कर हम फिर से बिहार को प्राचीन गौरवशाली मुकाम पर निश्चित रूप से पहुंचायेंगे. इसके लिए जन सहयोग व जन जागृति जरूरी है.
राजस्व की एक राह
बंद, तो कई नये खुले
शराबबंदी के बाद राजस्व में आयी गिरावट के मुद्दे पर नीतीश कुमार ने कहा कि एक राह बंद हुई, तो कई नये रास्ते खुल गये. सुधा डेयरी का आंकड़ा रखते हुए कहा कि पिछले सात महीने में दूध की बिक्री में 11% वृद्धि हुई है. रसगुल्ला का कारोबार 16.7%, पेड़ा 15.5%, गुलाब जामुन 15.24% बढ़ा. इसी तरह प्लास्टिक निर्मित सामग्री से 65%, होजियरी रेडिमेड से 44%, उपकस्कर फर्निचर से 20% टैक्स का इजाफा हुआ है. बस हर सूरतेहाल में इस माहौल को कायम रखना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement