9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास की शहादत पर मिथिला काे गर्व

श्रद्धांजलि सभा व कैंडल मार्च का आयोजन मिथिला विकास संघ की ओर से कार्यक्रम आयोजित दरभंगा : कश्मीर के पूंछ सेक्टर में शहीद मिथिला के सपूत विकास कुमार मिश्र की याद में गुरुवार को मिथिला विकास संघ ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया. भोगेंद्र झा चौक पर आयोजित सभा में शहीद के चित्र पर माल्यार्पण किया […]

श्रद्धांजलि सभा व कैंडल मार्च का आयोजन

मिथिला विकास संघ की ओर से कार्यक्रम आयोजित
दरभंगा : कश्मीर के पूंछ सेक्टर में शहीद मिथिला के सपूत विकास कुमार मिश्र की याद में गुरुवार को मिथिला विकास संघ ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया. भोगेंद्र झा चौक पर आयोजित सभा में शहीद के चित्र पर माल्यार्पण किया गया एवं कैंडिल जलाकर श्रद्धांजलि दी गयी. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि विकास की शहादत पर मिथिला को गर्व है.
वक्ताओं ने इस तरह की शहादत के लिए मिथिला के सपूतों को हमेशा से तैयार रहने की बात कही. संघीय नेताओं ने केंद्र सरकार से पाकिस्तान केा मूंहतोड़ जवाब देने की मांग की. सभा की अध्यक्षता अजयकांत ने की. मौके पर संयोजक सुजीत कुमार आचार्य, कमलेश उपाध्याय, विपल्व चौधरी, रौशन झा, मो. कलाम, कामोद चौधरी, चंद्रशेखर झा, विकास आनंदन मोनू, ज्ञानेश्वर राय, रिंकू झा आदि मौजूद थे.
केंद्र सरकार के खिलाफ मौन जुलूस कल: दरभंगा . मुसलिम पर्सनल लॉ और शरियत कानून में केंद्र सरकार के हस्तक्षेप के विरोध में तहफ्फु-ए-शरियत दरभंगा के सौजन्य से 12 नवंबर की सुबह 10 बजे मदरसा हमीदिया किलाघाट से मौन जुलूस निकाला जायेगा.
इसमें जिले भर से मुसलमान शामिल होंगे. कमेटी के संयोजक डा. कमरुल हसन, सैयद जियाउर रहमान दुलारे, रियाज खान कादरी, शरफे आलम तमन्ने, असरारुल हक लाडले, इकबाल हसन, मौलाना सलमान अहमद रिजवी, अख्तर हुसैन, मो. वसीम अहमद, अंबर इमाम हाशमी, आफताब अशरफ, रियाज अली खान, अब्दुस सलाम खान, रुस्तम कुरैशी, रजाउल्लाह अंसारी आदि ने लोगों से जुलूस में शामिल होने की अपील की है. मशरफ बाजार, दरभंगा टावर, मिर्जापुर, खानकाह चौक, नाका नंबर पांच, मौलागंज, खान चौक, नाका नंबर छह, दारु भट्ठी चौक, लोहिया चौक होते हुए पोलो मैदान धरना स्थल जायेगा. वहां एक सभा आयोजित की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें