सिंहवाड़ा : वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार बसतवाड़ा पछियारी पोखर में छठ पर्व सीसीटीवी कैमरा की जद में होगा. सुरक्षा की दृष्टि से एसएसपी ने यह निर्देश दिया है. इसके लिए सिमरी थानाध्यक्ष राजन कुमार ने शुक्रवार को उक्त घाट का निरीक्षण करते हुए बताया कि असमाजिक तत्व की निगरानी इसी के माध्यम से की जाएगी.
वहीं लोगों को अफवाहों से बचने की अपील की. ज्ञात हो कि पिछले वर्ष 18 नवम्बर को इसी घाट पर असमाजिक तत्व ने कलश फोड़ दिया था. इससे आक्रोशित लोगों ने सिमरी थाने पर पथराव एवं आगजनी की घटना की थी.