तुमौल मंदिर में मां दुर्गा की स्थापित प्रतिमा.
Advertisement
तुमौल मंदिर में लगी भक्तों की भीड़
तुमौल मंदिर में मां दुर्गा की स्थापित प्रतिमा. अलीनगर : प्रखंड क्षेत्र में चार स्थानों पर दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन किया गया है. कल मां का पट खुलते ही पूजा अर्चना एवं आरती करने के लिये लोगों की भारी भीड़ उमड़ आयी. रविवार की सुबह से ही मंदिर जाने वालों का तांता लगा है. […]
अलीनगर : प्रखंड क्षेत्र में चार स्थानों पर दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन किया गया है. कल मां का पट खुलते ही पूजा अर्चना एवं आरती करने के लिये लोगों की भारी भीड़ उमड़ आयी. रविवार की सुबह से ही मंदिर जाने वालों का तांता लगा है. महिलाएं मां का खोइंछा भरने के लिए मंदिरों में कतार में लगी हैं. अन्दौली, वाटगंज, अधलोआम एवं तुमौल गांव में स्थित पूजा स्थलों मेले सा नजारा है. तुमौल गांव स्थित पूजा स्थल पर संबंधित पंचायत के मुखिया राधेश्याम झा, सरपंच मृत्युंजय मृणाल, पंसस बिरजू मंडल लोगों के सहयोग में जुटे दिखे. इन लोगों ने बताया कि गांव में वर्ष 1963 में ही दुर्गा मंदिर का निर्माण हुआ था.
तब से प्रत्येक साल पूजा का आयोजन परंपरागत ढंग से होता आ रहा है. लोगों की मनोकामना यहां पूजा करने से पूरी होती है. इस कारण यहां मनौती मांगने एवं पूरा होने पर मां को प्रसाद चढ़ाने के लिए अप्रत्याशित भीड़ जुटती है. पूजा समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र झा एवं कोषाध्यक्ष परमेश्वर मंडल ने कहा कि मैथिली भाषा के उत्थान एवं सामाजिक परिवेश को बढिया बनाने के उद्देश्य से यहां हर वर्ष मैथिली नाटक का मंचन होता है.
15 को बेला स्कूल में डांडिया: दरभंगा. डांडिया नृत्य को लेकर शहरवासी के मन उत्साहित होने लगा है. पब्लिक स्कूल बेला में 15 अक्तूबर को होनेवाली इस आयोजन को लेकर तैयारी जोरों पर है. आयोजक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रचार-प्रसार में लगे हैं. शहर में पहली बार लाइव डीजे सॉंग पर कपल डांडिया नृत्य करेंगे. किंग्स एलेवन एवं बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के तत्वावधान में हो रहे कार्यक्रम में सेलिब्रिटीज भी भाग लेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement