श्यामा मंदिर जहां से दो दान पेटी की चोरी गयी.
Advertisement
श्यामा माई मंदिर से दो दान बॉक्स चोरी
श्यामा मंदिर जहां से दो दान पेटी की चोरी गयी. दरभंगा : श्यामा मंदिर से कल देर रात दो दानपेटी चोर उठा ले गये. मंगलवार की सुबह इसकी जानकारी लोगों को मिली. दानपेटी की सुरक्षा के लिए मंदिर प्रबंधन ने दो-दो गार्ड रात में लगा रखा था. बावजूद चोर हाथ साफ कर गये. सहायक पुजारी […]
दरभंगा : श्यामा मंदिर से कल देर रात दो दानपेटी चोर उठा ले गये. मंगलवार की सुबह इसकी जानकारी लोगों को मिली. दानपेटी की सुरक्षा के लिए मंदिर प्रबंधन ने दो-दो गार्ड रात में लगा रखा था. बावजूद चोर हाथ साफ कर गये. सहायक पुजारी नारायण झा के आवेदन पर अज्ञात के विरुद्ध विश्वविद्यालय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ठाकुर ने मंदिर में लगे सीसीटीवी के आधार पर मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया है. सीसीटीवी फुटेज में दिखता है कि चोर पीछे से मंदिर में प्रवेश किया है. दान बॉक्स लेने के बाद चोर पीछे से ही निकल गया है. मंदिर के प्रबंधक चौधरी हेमचंद्र राय ने बताया कि सुरक्षा को ले सोमवार की रात गार्ड पवन यादव तथा विनोद झा की ड्यूटी लगायी गयी थी. मंदिर में पवन यादव तथा परिसर में विनोद झा ड्यूटी कर रहे थे. बकौल श्री राय पूछे जाने पर पवन यादव ने बताया कि रात में उसे
ड्यूटी पर नींद आ गयी थी. बता दें कि मंदिर मिथिलांचल का प्रसिद्ध तीर्थ केंद्र है तथा यहां लाखों रुपये का चढ़ावा चढ़ता है.
गार्ड के रहते रात में बॉक्स उठाकर
ले गये चोर, पीछे से मंदिर में
घुसे थे चोर
सहायक पुजारी ने मामले को लेकर दर्ज करायी प्राथमिकी
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हो रहा अनुसंधान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement