गंगासागर ट्रेन से शराब लेकर पहुंची थी महिला
Advertisement
जंकशन पर 90 बोतल देसी शराब जब्त
गंगासागर ट्रेन से शराब लेकर पहुंची थी महिला दूसरे दिन भी जंकशन पर शराब बरामद दरभंगा : दरभंगा जंकशन पर लगातार दूसरे दिन भी भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ. रविवार को जीआरपी ने 90 बोतल देसी शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया. शराब पश्चिम बंगाल निर्मित है. इस मामले में थाना में […]
दूसरे दिन भी जंकशन पर शराब बरामद
दरभंगा : दरभंगा जंकशन पर लगातार दूसरे दिन भी भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ. रविवार को जीआरपी ने 90 बोतल देसी शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया. शराब पश्चिम बंगाल निर्मित है. इस मामले में थाना में कांड संख्या 72-16 दर्ज कर आरोपित महिला सीतामढ़ी जिला अंतर्गत बाजपट्टी थाना क्षेत्र के सढ़वाड़ा निवासी चुल्हाई मुखिया की पत्नी श्रीमती देवी को न्यायिक हिरासत में समस्तीपुर जेल भेज दिया गया.
सियालदह से जयनगर जा रही 13185 गंगासागर एक्सप्रेस रविवार की सुबह दरभंगा जंकशन पहुंची. प्लेटफॉर्म 2-3 पर जैसे ही ट्रेन रूकी, एक भाड़ी बोरे के साथ एक महिला उतरी. उसका सामान देख मौके पर तैनात जीआपी जवान को शक हुआ. जैसे ही जांच के लिए बोरे का मुंह खोला, उसके भीतर रखी शराब की बोतलें बरामद हो गयी. तत्काल उसे जब्त कर लिया गया. महिला पुलिस ने आरोपित महिला को गिरफ्त में ले लिया. बताया जाता है कि वह महिला सब्जी का कारोबार करती थी. इसी की आर में वह शराब का कारोबार करती थी. थानाध्यक्ष सुमन प्रसाद सिंह ने बताया कि एक बोतल 600 एमएल का था. उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
बरामद शराब के साथ थानाध्यक्ष सुमन प्रसाद सिंह.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement