दरभंगा : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में उत्कृष्ट, शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण प्रदर्शन करने वाले समितियों को पुरस्कृत किया जायेगा. 13 अगस्त को सदर एसडीओ डाॅ गजेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित जिला शांति समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. दुर्गा पूजा के लिए नवरंग सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति को प्रथम, दुर्गा पूजा समिति भगत सिंह चौक को द्वितीय एवं सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति गेहूंमी कोठिया को तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा.
वहीं रामनवमी में बेहतर प्रदर्शन करनेवाली वीणा पाणि क्लब बेला याकूब कबीरचक को प्रथम, सरस्वती नाट्य कला परिषद गंज छिपलिया को द्वितीय एवं रामजानकी कीर्तन मंडली रहमगंज को तृतीय पुरस्कार मिलेगा. साथ ही मुहर्रम में बेहतर प्रदर्शन करनेवाली लालबाग अखाड़ा को प्रथम, रहमगंज अखाड़ा को द्वितीय व बेंता अखाड़ा को तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा.