21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहादुरपुर थाना क्षेत्र के खराजपुर से किया अगवा

पुलिस कर रही छानबीन दरभंगा : बहादुरपुर थाना क्षेत्र के खराजपुर से अगवा छात्र रविवार को सकुशल वापस लौट आया. छात्र के परिजनों की ओर से इस संबंध में थाना को सूचना दी गयी. छात्र लहेरियासराय थाना क्षेत्र के एक निजी विद्यालय के नौवीं कक्षा का छात्र है. 13 अगस्त को स्कूल से छुट्टी के […]

पुलिस कर रही छानबीन

दरभंगा : बहादुरपुर थाना क्षेत्र के खराजपुर से अगवा छात्र रविवार को सकुशल वापस लौट आया. छात्र के परिजनों की ओर से इस संबंध में थाना को सूचना दी गयी. छात्र लहेरियासराय थाना क्षेत्र के एक निजी विद्यालय के नौवीं कक्षा का छात्र है. 13 अगस्त को स्कूल से छुट्टी के बाद वह लापता हो गया था. मामले को लेकर थाना में आवेदन दिया गया है. वह मोरो थाना क्षेत्र के मोरो गांव निवासी शैलेंद्र चौधरी का पुत्र मुरारी चौधरी बताया जाता है.
पढ़ने के लिए वह अपने भाई के साथ खराजपुर नाहर टोला में किराया के मकान में रहता है. घटना के संबंध में छात्र के चचेरे भाई सुजीत ने बताया कि शनिवार को छुट्टी के बाद घर लौटने के क्रम में कुछ लोगों ने मुरारी को अगवा कर लिया. सभी एक बोलेरो में सवार थे तथा हाउसिंग कॉलोनी के गेट के पास से उठाकर ले गये.
सुजीत के अनुसार मुरारी ने बताया कि उसे गाड़ी में बैठाकर हाइवे ले जा गया. दिन तथ रात भर गाड़ी सड़कों पर दौड़ती रही. इसके बाद अगले दिन रविवार को उसी जगह वापस लाकर छोड़ दिया. घटनाक्रम को देखते हुए मामला संदिग्ध बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें