9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढाई दशक बाद सड़क पर उतरे व्यवसायी

व्यवसायी गोलीकांड . सरकार व प्रशासन के खिलाफ भड़का आक्रोश चार किलोमीटर तक निकाला मार्च प्रशासन के खिलाफ की नारेजबाजी दरभंगा टावर, राम चौक, मिर्जापुर, हसनचक सहित कई जगहों पर सड़क जाम दरभंगा : बाजार समिति के व्यवसायी विनोद स्वाइका की गोलीबारी की घटना ने शहर के व्यवसायियों को इस तरह उद्वेलित कर दिया कि […]

व्यवसायी गोलीकांड . सरकार व प्रशासन के खिलाफ भड़का आक्रोश

चार किलोमीटर तक निकाला मार्च
प्रशासन के खिलाफ की नारेजबाजी
दरभंगा टावर, राम चौक, मिर्जापुर, हसनचक सहित कई जगहों पर सड़क जाम
दरभंगा : बाजार समिति के व्यवसायी विनोद स्वाइका की गोलीबारी की घटना ने शहर के व्यवसायियों को इस तरह उद्वेलित कर दिया कि ढाई दशक बाद वे सड़क पर उतर गये. आंदोलन के दौरान ही जीवन-मौत से जूझ रहे व्यवसायी की मौत की सूचना पर उन सबों का आक्रोश और बढ़ गया. व्यवसायी राज्य सरकार एवं प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई के बदले महज कोरे आश्वासन से क्षुब्ध थे.
हाथ में तख्ती व काला बिल्ला लगा निकाला आक्रोश मार्च : बाजार समिति के 200 से अधिक व्यवसायी तेज धूप में हाथों में तख्ती लिए विनोद स्वाइका को इंसाफ दो के नारे लगाते हुए करीब चार किलोमीटर दरभंगा टावर तक मार्च किया. शिवधारा बाजार समिति से व्यवसायी संघ के अध्यक्ष विजय गामी के नेतृत्व में आजमनगर, कादिराबाद, राम चौक, गांधी चौक, बड़ा बाजार होते हुए सभी व्यवसायी दरभंगा टावर पहुंचे. टावर के चारों ओर नारेबाजी करते हुए व्यवसायी इंसाफ की मांग कर रहे थे तथा प्रशासन विरोधी नारेबाजी भी. जुलूस में चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव सुनील गामी, पूर्व अध्यक्ष पवन कुमार सुरेका, बाजार समिति व्यवसायी संघ के दिलीप शर्मा, नीरज पंसारी, मनोज साह, सुंदर साह, अशोक अग्रवाल, बदरी प्रसाद मनसरिया, कपिलदेव सिंह, प्रमोद पंसारी, विजय सरावगी, भरत बगड़िया, राजेश जसराजपुड़िया, प्रदीप चौधरी, रघुनंदन गुप्ता, शत्रुघ्न प्रसाद, पवन कुमार लाट सहित दर्जनों लोग थे.
नगर भाजपा ने जगह-जगह टायर जला किया जाम: नगर भाजपा के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सत्संगी, पूर्व अध्यक्ष पिताम्बर पूर्वे, मेयर गौड़ी पासवान, लक्ष्मण झुनझुनवाला, मुन्नी खातुन, वालेंदु झा, संतोष साह, तनवीर हसन, सुरेश शर्मा, सुनील राय, रंजीत चौधरी, प्रमोद साह के नेतृत्व में दरभंगा टावर, राम चौक, मिर्जापुर, हसनचक सहित कई जगहों पर सड़क जाम किया गया. कार्यकर्ताओं के साथ नगर विधायक संजय सरावगी भी थे. सरकार की
विधायक ने कहा कि सरकार संवेदनहीनता की पराकाष्ठा पार कर चुकी है. छह दिनों तक व्यवसायी जिंदगी की आस में मौत से जूझता रहा, लेकिन सरकार के एक भी नुमाइंदे को उसके देखने की भी फुर्सत नहीं हुई. उन्होंने कहा कि राज्य में लूट, हत्या, रंगदारी चरम पर है. सत्तारूढ़ दल के लोगों, वरिष्ठ प्रशासनिक पदाधिकारी से भी रंगदारी मांगने की घटना घटित हो रही है, जो जंगल नहीं महाजंगल राज का परिचायक है. दूसरी ओर विधान पार्षद अर्जुन सहनी दोनार में मोरचा संभाले हुए थे. उन्होंने कहा कि इस सुशासन में हत्या, कुकर्म कोई मायने नहीं रखता. सरकार की मुखिया शराब बंदी का ढोल पीटकर ही अपनी पीठ थपथपा रहे हैं. लहेरिसराय टावर, बेंता चौक, रहमगंज चौक, अललपट‍्टी, मौलागंज, पंडासराय सहित कई चौक-चौराहों को मंडल अध्यक्ष विकास चौधरी के नेतृत्व में जाम कर व्यवसायियों ने विरोध का इजहार किया. इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष आदित्यनारायण चौधरी मन्ना, सुनील कुमार, पार्षद राममनोहर प्रसाद, शंकर जायसवाल, अशोक साह, गोपाल गाड़ा, संजीव साह, विमलेश यादव, प्रदीप पूर्वे सहित दर्जनों कार्यकर्ता थे. हसनचक में मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में सड़क जाम किया गया. वहीं पंडासराय में वार्ड अध्यक्ष शंभु कुमार साह ने जाम का मोरचा संभाला था.
टायर जला कर जताया िवरोध, शहर के प्रमुख बाजारों की दुकानें रहीं बंद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें