21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ते अपराध को ले दिया अल्टीमेटम

नहीं हुआ सुधार तो अगले माह से पार्टी करेगी आंदोलन सड़क से सदन तक होगा संघर्ष दरभंगा : भाजपा के प्रवक्ता सह विधान पार्षद विनोद नारायण झा ने सूबे की सरकार को अल्टीमेटम दिया है. प्रदेश में बढ़ रही आपराधिक वारदातों को लेकर कहा कि चालू अगस्त महीने में अगर अपराध पर पूरी तरह अंकुश […]

नहीं हुआ सुधार तो अगले माह से पार्टी करेगी आंदोलन

सड़क से सदन तक होगा संघर्ष
दरभंगा : भाजपा के प्रवक्ता सह विधान पार्षद विनोद नारायण झा ने सूबे की सरकार को अल्टीमेटम दिया है. प्रदेश में बढ़ रही आपराधिक वारदातों को लेकर कहा कि चालू अगस्त महीने में अगर अपराध पर पूरी तरह अंकुश नहीं लगा तो भाजपा सितंबर महीने से आंदोलन के लिए उतर आयेगी. सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष होगा. बुधवार को जीएम रोड स्थित होटल सीतायन में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि सूबे में अपराधी बेलगाम हो गये हैं. कहीं से लगता ही नहीं है कि प्रशासन नाम की कोई चीज रह गयी है.
घर के भीतर भी लोग खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं. इसपर सूबे की सरकार को तुरंत ठोस कदम उठाना चाहिए. मौके पर पार्टी के प्रदेश महासचिव सूरज नंदन कुशवाहा ने कहा कि नीतीश सरकार अपराध मुद्दे पर डायवर्ट कर रही है. एके-47 सरीखे घातक हथियार के साथ पकड़े जाने पर पांच साल की कैद मिलती है. वहीं इन्होंने शराब के लिए उम्रकैद तय कर दी है. पुलिस प्रशासन की मासिक ग्राफ में अपराध वृद्धि साफ दिख रही है. लेकिन मुख्यमंत्री को यह नजर नहीं आ रहा. भाजपा इसके लिए चुप नहीं बैठेगी. सुशासन भाजपा ने दिया था. हमसे अलग होने के बाद इन्होंने फिर से जंगलराज कायम कर दिया. श्री कुशवाहा ने कहा कि सीएम मुंगेरीलाल का सपना देख रहे हैं. जैसे आदमी अपने से बड़ा जूता पहनकर औंधे मुंह गिरता है, उसी तरह मुख्यमंत्री की भी स्थिति है. मौके पर नगर विधायक संजय सरावगी, जीवेश कुमार, पूर्व विधायक गोपालजी ठाकुर, विधान पार्षद सुनील सिंह, अर्जुन सहनी, सुमन महासेठ, पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा आदि भी मौजूद थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें