सियालदह से मंगवाया गया था पार्सल
जर्दा के पार्सल में रखी थी दो बोतल शराब
आरपीएफ ने ट्रेन से जब्त की शराब
दरभंगा : आरपीएफ ने रक्सौल जा रही एक्सप्रेस ट्रेन में छापेमारी कर अवैध शराब जब्त किया. आरपीएफ इंस्पेक्टर के नेतृत्व में गठित टीम ने दरभंगा जंकशन पर छापा मारा. बोगी में एक बैग पड़ा था. किसी ने भी उसका मालिकाना हक नहीं जताया. अंतत: उसे इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने जब्त कर लिया. उसमें एक एन्ड्राएड फोन भी रखा था. हावड़ा से रक्सौल जा रही 13043 एक्सप्रेस में शराब होने की सूचना आरपीएफ इंस्पेक्टर को मिली.
अपने सहकर्मियों के साथ उन्होंने प्लेटफाॅर्म संख्या दो पर चिह्नित बोगी को घेर लिया. जांच शुरू की. एक बैग लावारिस मिला. जब उसे खोला गया तो बंगाल निर्मित शराब की तीन बोतलें उसमें रखी थी. एक मोबाइल फोन था. इस टीम में दारोगा जवाहर लाल, नंदकिशोर, राजेश कुमार शामिल थे.अजय प्रकाश ने बताया कि जब्त शराब उत्पाद विभाग को सौंपा जा रहा है.