कैश जमा करने वाले कर्मी ही निकले लुटेरे
Advertisement
इंजीनियर समेत पांच कर्मचारी गिरफ्तार
कैश जमा करने वाले कर्मी ही निकले लुटेरे दरभंगा : बैंक के एटीएम में पैसा जमा करनेवाले व इसका रख-रखाव करनेवाले ही लुटेरे निकले. शहर के लक्ष्मीसागर गैस गोदाम स्थित एसबीआइ के एटीएम से दस लाख 61 हजार गबन मामले का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर लिया. मामले में एक इंजीनियर सहित पांच लोगों […]
दरभंगा : बैंक के एटीएम में पैसा जमा करनेवाले व इसका रख-रखाव करनेवाले ही लुटेरे निकले. शहर के लक्ष्मीसागर गैस गोदाम स्थित एसबीआइ के एटीएम से दस लाख 61 हजार गबन मामले का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर लिया. मामले में एक इंजीनियर सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें दरभंगा का एक, समस्तीपुर के दो, मधुबनी व नवादा के एक-एक शातिर शामिल हैं. सभी एटीएम में रुपये जमा करनेवाले एसआइएस कैश सर्विस व रखरखाव करनेवाली कंपनी एनसीआर के कर्मचारी हैं.
एएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि 21 जुलाई को एसआइएस कंपनी के बिहार प्रभारी मनीष कुमार सिन्हा ने एटीएम से दस लाख 61 हजार रुपये के गबन का मामला दर्ज कराया था. एसएसपी सत्यवीर सिंह के निर्देश पर टीम का गठन किया गया. पूछताछ में रुपये जमा करनेवाली कंपनी के कस्टोडियन पर शक हुआ. निरीक्षण में एटीएम सुरक्षित निकला, लेकिन उसमें से पैसा गायब था. सीपीयू भी गायब कर दिया गया था.
इंजीिनयर समेत पांच
शक होने पर कर्मी चंदन कुमार व सागर कुमार को हिरासत में लिया गया. पहले दोनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार नहीं की. बाद में सुंदर नामक एक युवक व इंजीनियर शिवम के बारे में बताया. पुलिस ने छापेमारी कर शिवम को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से सीडी ड्राइव, हार्ड डिस्क, एटीएम से खोले गये सीपीयू का कवर व एक लाख 62 हजार 500 रुपये बरामद किये गये. उसकी निशानदेही पर बगलगीर सुंदर कुमार उर्फ राजा झा के यहां छापा मारा गया. उसके पास से दो लाख 44 हजार रुपये बरामद किये गये. इसके अलावा भवनाथ झा व मुकुंद कुमार को हिरासत में लिया गया. इस मामले में दरभंगा-समस्तीपुर के इंचार्ज अभिषेक कुमार की मिलीभगत पायी गयी. पुलिस ने उसे भी दबोच लिया.
इन्हें किया गया गिरफ्तार
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना के देवपुरा निवासी ललित झा के पुत्र शिवम कुमार, दरभंगा एपीएम थाना के सहोरा निवासी सत्यनारायण शर्मा के पुत्र चंदन कुमार व नवादा के मालगोदाम निवासी पारस नाथ वर्मा के पुत्र सागर वर्मा को गिरफ्तार किया गया है. इनके अलावा समस्तीपुर के बारहपत्थल निवासी गोपाल प्रसाद सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार व विद्यापतिनगर के बदौना निवासी सदन कुमार चौधरी के पुत्र मुकुंद कुमार चौधरी शामिल हैं. इनमें से मुकुंद एटीएम में पैसा जमा करने का काम करता है. वहीं शिवम इंजीनियर है. उसने चंडीगढ़ से बीटेक किया है.
यह सामान बरामद
चार लाख छह हजार 500 रुपये, तीन सीडी ड्राइव, दो एटीएम का हार्ड डिस्क, एक एटीएम का की-बोर्ड, एक सीपीयू का कैबिनेट व छह मोबाइल.
एक ही पैसे पर कई एटीएम का ऑडिट
पैसे जमा करने का काम करनेवाला गिरफ्तार मुकुंद कुमार झा ने बताया कि ऑडिट के दौरान एक एटीएम से पैसा निकाल दूसरे में जमा कर दिया जाता था. उसने इस तरह के कई मामलों की जानकारी पुलिस को दी. उसने बताया कि लहेरियासराय स्थित पीएनबी के एटीएम में ऑडिट के दौरान दोनार मचहट्टा स्थित सेंट्रल बैंक के एटीएम से पैसा निकाल जमा कर दिया गया. पुलिस इन मामलों की जांच में जुटी है.
पूर्व के गबन में भी स्वीकारी संलिप्तता
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूर्व के कई एटीएम से गबन के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. पूछताछ के क्रम में इनलोगों ने पीएनबी के विभिन्न एटीएम से चार लाख रुपये गबन करने की बात बतायी है. पुलिस इसकी जांच में जुट गयी है.
फरार हो गया सुंदर
इस मामले में सुंदर कुमार उर्फ राजा फरार होने में कामयाब हो गया. एडीपीओ दिलनवाज अहमद ने बताया कि उसकी गिरफ्तार को लेकर छापेमारी की जा रही है. साथ ही अन्य अभियुक्तों की संलिप्तता की जांच की जा रही है.
एसबीआइ एटीएम से दस लाख के गबन का खुलासा
शातिराना अंदाज में गायब कर दिये 10 लाख 61 हजार रुपये
सभी एसआइएस कैश सर्विस व एनसीआर के कर्मचारी
चार लाख नगद, सीडी ड्राइव व हार्ड डिस्क सहित कई सामान बरामद
कस्टोडियन से पूछताछ के बाद खुला मामला
परिचय :
बड़े गिरोह के शामिल होने की आशंका. पुलिस को इस मामले में बड़े गिरोह के संलिप्त होने की आशंका है. इन कर्मियों के जिम्मे दरभंगा के अतिरिक्त कई जिलों के एटीएम में पैसा जमा करने व रखरखाव का काम है. सूत्रों की मानें तो इस गिरोह के पीछे एक सक्रिय गैंग काम कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement