24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूछताछ में मुकेश पाठक ने लिये पूर्व मंत्री व विधान पार्षद के नाम

दरभंगा : मुकेश पाठक ने एक पूर्व मंत्री और एक वर्तमान विधान पार्षद से संबंध होने की बात स्वीकार की है. उसने यह भी कहा कि ये दोनों मिथिलांचल के हैं. पुलिस सूत्रों ने उक्त नेताओं के नामों का खुलासा तो नहीं किया, लेकिन यह कहा कि पूछताछ में मुकेश… संतोष झा व मुकेश पाठक […]

दरभंगा : मुकेश पाठक ने एक पूर्व मंत्री और एक वर्तमान विधान पार्षद से संबंध होने की बात स्वीकार की है. उसने यह भी कहा कि ये दोनों मिथिलांचल के हैं. पुलिस सूत्रों ने उक्त नेताओं के नामों का खुलासा तो नहीं किया, लेकिन यह

कहा कि
पूछताछ में मुकेश…
संतोष झा व मुकेश पाठक को राजनेताओं का संरक्षण प्राप्त था, इसका खुलासा हो चुका है. मुकेश पाठक के बयान के आधार पर पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है.
पटना से दरभंगा लाये जाने के बाद सोमवार की देर रात मुकेश पाठक से लंबी पूछताछ की गयी. इस दौरान उसने जिन लोगों के नाम लिये, उनमें पूर्व मंत्री व वर्तमानयं विधान पार्षद के नाम भी शामिल हैं. ये िवधान पार्षद भी मंत्री रह चुके हैं. सोमवार की रात के बाद मंगलवार को भी लहेरियासराय थाने पर मुकेश पाठक से पूछताछ हुई, इस दौरान भी उसने कई अहम बातें पुलिस को बतायीं. उन लोगों के नाम भी बताये,
जो उसके साथ इंजीनियर हत्याकांड में शामिल थे. एसएसपी सत्यवीर सिंह ने सिर्फ इतना कहा कि मुकेश पाठक ने कुछ अन्य लोगों के नाम भी बताये हैं, जो इंजीनियर मर्डर केस में शामिल थे. अगले तीन दिनों तक के लिए पुलिस रिमांड के दौरान मुकेश पाठक से पूछताछ के आधार पर इस घटना में प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से शामिल उन तमाम लोगों को गिरफ्तार करने के लिए अलग टीम गठित की गयी है. बेनीपुर के डीएसपी अंजनी कुमार एवं अनुसंधानक बहेड़ी थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद उससे पूछताछ कर रहे हैं.
थप्पड़ से हुआ थाने में स्वागत
पूछताछ के लिए थाने में मुकेश का थप्पड़ से स्वागत हुआ. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया है. वीडियो में स्पष्ट दिखता है कि दरभंगा लाने के बाद लहेरियासराय थाने में उसे लाया जाता है. थाने के एक कमरे में एक पदाधिकारी उसे कुरसी पर बैठाते हैं. इसी बीच एक वरीय पदाधिकारी उस कमरे में प्रवेश करते हैं और उसे कुरसी से उठाते हुए एक थप्पर जड़ देते हैं. बाद में उसे जमीन पर बैठा कर उससे पूछताछ की जाती है.
तीन दिनों के लिए रिमांड पर
पूछताछ के लिए कोर्ट ने मुकेश पाठक को तीन दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर दिया है. 15 जुलाई को उसे फिर कोर्ट में पेश करना होगा. प्रथम अपर एवं जिला सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार श्रीवास्तव के कोर्ट में कांड के अनुसंधानक ने 10 दिनों के रिमांड पर देने का आग्रह किया. लेकिन कोर्ट ने महज तीन दिनों तक रिमांड पर रखने की अनुमति दी.
तीन िदनों के पुलिस िरमांड पर
मुकेश को कोर्ट ले जाती पुलिस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें